गैंग बना कर हाईवे पर किया करता था वाहनों की लूट व बड़ी चोरियां

कई जिलों के हाईवे पर सक्रिय थे उसके गैंग के कई सदस्य

ALLAHABAD: गंगापार इलाके में लूट और चोरी की घटनाओं में वांछित अभियुक्त को एसटीएफ ने धर दबोचा लिया है। गिरफ्तार किया गया शख्स पिछले दिनों हुई पूर्व ब्लाक प्रमुख मो। शमी के कत्ल में वांछित आरोपी जाबिर का साथी है। वह आस पास जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। गिरफ्तारी वाले दिन भी वह लूट की घटना को अंजाम देने जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर उसे बाइक के साथ कलुआपुर नहर स्थित चौराहे से एसटीएफ की टीम ने दबोच लिया।

एसटीएफ को मिली सफलता

पूछताछ में एसटीएफ सीओ प्रवीण सिंह चौहान को अभियुक्त प्रतापगढ़ जिले के कुल्हीपुर गांव निवासी दिलबहार ने बताया कि वह पिछले दस वर्षो से जिले के अलावा फतेहपुर, कौशांबी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अमेठी आदि जिलों में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। उसके गैंग में जाबिर, सोनू, मो। अनीस, राजेश कुमार, समसीर, मजीद, इरशाद, ग्यासुद्दीन, निसार व इस्माइल आदि सदस्य के रूप में शामिल हैं। गैंग हाईवे पर गाड़ी को लूटने और चोरी करने के बाद उसे पश्चिम बंगाल निवासी मुख्तार नामक व्यक्ति को बेच दिया करता था। उसने यह भी बताया कि वह मो। जाबिर जोकि पूर्व ब्लाक प्रमुख मो। शमी का हत्यारा है। उससेमिलकर ट्रक लूट व कई अन्य वारदातों को अंजाम दिया है। स्थानीय थाने में पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पिछले कुछ वर्षो से वह घर छोड़कर फाफामऊ में किराए के मकान में रहता था। वहीं से वह चोरी छुपे घटनाओं को अंजाम दिया करता था। उसने पुलिस को बताया कि पूर्वाचल में जो भी बड़े वाहन चोरी होते हैं। उन वाहनों को मुख्तार खरीदा करता है। एसटीएफ ने अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल, दो कारतूस, बाइक, दो एटीएम व छह सौ रुपए नकद बरामद किया है।