सामने आए पुराने मतभेद

दो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट दिग्गज जिनके अतीत में भी कभी अच्छे नहीं रहे, के मतभेद एक बार फिर सामने आ गए जब पूर्व ऑस्ट्रलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अपने साथी पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को सबसे स्वार्थी क्रिकेटर बताया। वॉर्न ने एक ऑस्ट्रेलियाई चैनल 10 को दिए इंटरव्यू में वॉ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- 'स्टीव वॉ को पसंद नहीं करने के मेरे पास कई कारण है। अब तक मैंने जितने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेली, उनमें स्टीव सबसे स्वार्थी क्रिकेटर रहे।' उन्होंने 17 साल पुरानी एक घटना को दोहराते हुए कहा कि उन्हें  1999 में उस वक्त बहुत बुरा लगा था जब वॉ ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के अंतिम टेस्ट के लिए शेन को टीम में शामिल नहीं किया था। वार्न ने कहा उस वक्त उनकी टीम 1-2 से पिछड़ रही थी।

खेलना चाहता था टीम के लिए

वॉर्न ने कहा ऑस्ट्रलिया सीरीज में पिछड़ रहा था और ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए उन्हें अंतिम मैच जीतना था। वे टीम का उपकप्तान था, कप्तान वॉ और कोच ज्यॉफ मार्श के साथ हमारी टीम चयन की बैठक हुई जिसमें मुझे बलि का बकरा बना दिया गया था। स्टीव ने कहा कि वे इस मैच में नहीं खेल रहे हो। वे हैरान रह गए औश्र उनके मुंह से निकला क्या? फिर उन्होंने सवाल किया कि आप क्या सोचते हो, टीम क्या होनी चाहिए ? इस पर स्टीव ने कहा कि वे टीम का कप्तान हैं और वार्न मैच में नहीं खेल रहे हैं।

और भी हैं कारण

वॉर्न ने कहा कि यह एक मुख्य कारण है, लेकिन इसके अलावा भी कई कारण है जिनके चलते वे स्टीव को पसंद नहीं करता हूं। वैसे ऑस्ट्रेलिया ने वह टेस्ट 176 रनों से जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया था। वॉर्न की जगह कॉलिन मिलर को खिलाया गया था और स्टीव के निर्णय की सभी ने प्रशंसा की थी।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk