- नाम का था चूड़ी कारीगर, पटना पुलिस की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल

PATNA : पटना सिटी के खाजेकलां में चूड़ी कारीगर शकील के मर्डर मामले में कुख्यात क्रिमिनल पप्पु खां का नाम सामने आया है। मामले को इंवेस्टिगेट कर रही पुलिस टीम ने इस बात पर अपनी मुहर लगा दी है। शकील के मर्डर में पप्पू खां शामिल है, इस बात के एवीडेंस पुलिस के हाथ लग गई है। पप्पू खां पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर है। उसकी अरेस्टिंग पटना पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज भी है। पुलिस को पप्पू खां की तलाश कई सालों से है। उसके खिलाफ पहले से ही मर्डर, रंगदारी, लूट जैसे क्राइम के संगीन वारदातों में कई एफआइआर दर्ज है। कुख्यात क्रिमिनल पप्पू खां खाजेकलां थाना एरिया का ही रहने वाला है। इसके घर के बाहर ही क्रिमिनल्स ने शकील को म् अप्रैल की रात गोलियों से भून डाला था।

गायब है शकील का मोबाइल

शकील का मोबाइल अब तक गायब है। उसके नंबर को पुलिस ने काफी ट्राई किया, वारदात के दिन से ही स्वीच ऑफ है। पुलिस को शक है कि मर्डर करने के बाद मोबाइल को क्रिमिनल्स ले भागे हैं। हालांकि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम शकील के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाल रही है। लोगों को दिखाने के लिए शकील नाम का चूड़ी कारीगर था। इंवेस्टिगेशन में यह बात सामने आयी है कि शकील कुख्यात पप्पु खां का ही गुर्गा था। रुपयों की वसूली का काम शकील ही किया करता था। पप्पू खां कोई आम क्रिमिनल नहीं है। उसका नाम पटना पुलिस के लिस्ट में टॉप भ् में है शुमार है। इस बारे में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि कुख्यात बिन्दु सिंह, रीत लाल यादव, अजय वर्मा और रवि गोप की तरह ही पप्पु खां भी है। उसके खिलाफ ख्0-ख्भ् एफआइआर दर्ज है।