रेसिंग का बड़ा क्रेज

इन दिनों जम्मू-कश्मीर की शरमीन काफी चर्चा में हैं। 40 साल और दो बच्चों की मां शरमीन वैसे तो डॉक्टर है लेकिन उन्हें ड्राइविंग का बड़ा शौक है। खास बात तो यह है कि वह स्नो कार रेसिंग का भी बड़ा क्रेज है। अपने इसी शौक की वजह से वह 20 जनवरी को गुलमर्ग में आयोजित होने वाली इस स्नो कार रेसिंग में भाग लेने वाली है। स्नो कार रेसर के रूप में शरमीन जम्मू-कश्मीर की पहली महिला है। अभी तक इस रेस में बड़ी संख्या में सिर्फ पुरुष ही शामिल होते रहे हैं।

अब पहली स्‍नो कार रेसर बनी शरमीन,ये हैं जम्मू-कश्मीर की पहली मह‍िलाएं ज‍िन्‍होंने मर्दों को दी टक्‍कर

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

वहीं इस लिस्ट में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का नाम शामिल है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने साल 2016 में जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री चुनी गई। 22 मई, 1959 को कश्मीर के बिजबिहाड़ा में जन्म लेने वाली महबूबा ने कश्मीर विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

अब पहली स्‍नो कार रेसर बनी शरमीन,ये हैं जम्मू-कश्मीर की पहली मह‍िलाएं ज‍िन्‍होंने मर्दों को दी टक्‍कर

कम उम्र की पायलट

मई 2016 में 20 साल की आयशा अजीज भारत की सबसे कम उम्र की महिला पायलट बन चुकी हैं। आयशा अजीज भी जम्मू-कश्मीर के बारामूला क्षेत्र के ख्वाजा गांव की रहने वाली हैं। ऐसा करने वाली आयशा कश्मीर की पहली लड़की हैं।

अब पहली स्‍नो कार रेसर बनी शरमीन,ये हैं जम्मू-कश्मीर की पहली मह‍िलाएं ज‍िन्‍होंने मर्दों को दी टक्‍कर

पहली महिला आईएएस

साल 2011 में जम्मू कश्मीर की ओवेसा इकबाल ने पहली महिला मुस्लिम के तौर पर आईएएस परीक्षा में कामयाबी पाई थी। लद्दाख क्षेत्र के दूर दराज के एक गांव चाचूट की रहने वाली केमिकल इंजीनियरिंग से स्नातक किया है।

अब पहली स्‍नो कार रेसर बनी शरमीन,ये हैं जम्मू-कश्मीर की पहली मह‍िलाएं ज‍िन्‍होंने मर्दों को दी टक्‍कर

जल्द भारत आएगी इजरायल की कंप्यूटर काउ, दूध के मामले में अमेरिकन और ब्रिटिश गायों को छोड़ेगी पीछे

National News inextlive from India News Desk