- कोहरे से प्रभावित कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस चार घंटे लेट हुई रवाना

- देर रात कानपुर से निकलने वाली राजधानी एक्सप्रेस सैटरडे सुबह 9 बजे रवाना

KANPUR। फ्राइडे रात कोहरे गिरते ही हवा से बात करने वाली राजधानी व शताब्दी जैसी ट्रेनें भी बैलगाड़ी की चाल चलने लगी। ट्रेनों की लेटलतीफी के हालात यह है कि कानपुर से सुबह 6 बजे दिल्ली जाने वाली रिवर्स शताब्दी 10 बजे के लगभग कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई। वहीं दिल्ली से कानपुर सुबह लगभग साढ़े छह बजे श्रमशक्ति एक्सप्रेस दोपहर को कानपुर पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से यात्री प्लेटफार्मो में ठंड से ठिठुरते रहे।

सभी राजधानी चल रही घंटों लेट

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक फ्राइडे रात से ही घना कोहरा गिरने लगा था। जिसकी वजह से राजधानी समेत सभी ट्रेनों की चाल बिगड़ गई थी। कानपुर से रात में गुजरने वाली हावड़ा, डिबरूगढ़, भुवनेश्वर राजधानी समेत आधा दर्जन से अधिक राजधानी ट्रेनें सैटरडे सुबह 9 बजे के लगभग कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई।

इंक्वायरी काउंटर में लगी यात्रियों की कतार

ट्रेनों की लेटलतीफी से सेंट्रल स्टेशन पर बने इंक्वायरी काउंटरों पर ट्रेनों की लोकेशन लेने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ रही। काउंटर में अधिक भीड़ होने से यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी लेने में भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।