भाजपा समर्थकों ने बसपा सुप्रीमो मायावती को बताया सूर्पणखा

बसपाईयों ने सिविल लाइंस थाने में दी तहरीर, मुकदमा दर्ज करने की मांग

ALLAHABAD: अभद्र बयानों को लेकर बसपा और भाजपा के बीच मचे महासंग्राम के बीच मंगलवार को एक विवादित पोस्टर ने फिर से हलचल मचा दी। सिविल लाइंस में लगाए गए इस पोस्टर में बसपा सुप्रीमो मायावती को सूर्पणखा, नसीमुद्दीन सिददीकी को रावण, सतीश चंद्र मिश्रा को मारीच और स्वामी प्रसाद मौर्य की तुलना विभीषण से की गई है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की तुलना भगवान राम, पार्टी से निष्कासित दयाशंकर सिंह को लक्ष्मण और उनकी पत्‍‌नी स्वाती सिंह को तब की दुर्गा बताया गया है। इस पोस्टर ने एक बार फिर मचे सियासी तूफान को हवा दे दी है।

मुकदमा दर्ज कर करें कार्रवाई

बसपा नेताओं की तुलना रामायण के नकारात्मक चरित्रों से करने वाले आरक्षण मुक्त महासंग्राम के अनुराग शुक्ल और संजय कुमार सोनकर की ओर से विवादित पोस्टर लगवाया गया है। मामले को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। पोस्टर में 'बेटी के सम्मान में समाज उतरा मैदान में' का नारा दिया गया है।