चकमा देकर थाने पहुंचे पीटर
शीना मर्डर केस से जुडी पूछताछ के लिए पीटर को पुलिस स्टेशन आना पड़ा है। पुलिस के बुलावे पर पीटर अपनी पहचान छुपाने के लिए टोपी पहनकर पुलिस स्टेशन पहुंचे। यही नहीं पीटर ने मीडिया की नजर से बचने के लिए अपनी कार दूर कहीं खड़ी कर दी थी और एक सामान्य आदमी की तरह पैदल चलकर थाने पहुंचे। हालांकि शुरुआत में तो कोई उन्हें नहीं पहचान सका लेकिन जैसे ही वह पुलिस स्टेशन में अंदर घुस पाते तब तक मीडिया ने उन्हें पहचान लिया और सभी कैमरे पीटर की तरफ मुड़ गए। बताया जाता है कि पीटर के साथ एक और कोई शख्स भी था।

पीटर के अनसुलझे बयान

शीना मर्डर केस में गिरफ्तार हुई इंद्राणी के तीसरे पति पीटर मुखर्जी कई बार अपने बयान बदल चुके हैं। पहले उन्होंने कहा था कि, इंद्राणी ने उन्हें कभी यह नहीं बताया था कि शीना उनकी बेटी है। वह हमेशा शीना को अपनी बहन बताती थी। वहीं दूसरी ओर पीटर यह भी कह चुके हैं, उनके बेटे राहुल ने उन्हें 1-2 बार बताया था कि शीना इंद्राणी की बेटी है, बहन नहीं। लेकिन मैंने यकीन नहीं किया। फिलहाल पुलिस पीटर से सच्चाई जानना चाहती है। वहीं शीना 3 साल से अधिक समय तक गायब रही तो उन्होंने इसकी खोज क्यों नहीं की।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk