- वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने दिया जाएगा प्रेजेंटेशन

LUCKNOW:

वाराणसी से कोलकाता के हल्दिया के दरम्यान गंगा नदी पर मालवाहक जहाज और क्रूज चलाने का सपना जल्द सच हो सकता है। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को अमली जामा पहनाने के लिए शनिवार को वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष राष्ट्रीय जलमार्ग प्राधिकरण प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करेगा। बैठक में इस योजना को पूरा करने में रोड़ा अटकाने वाली दिक्कतों को दूर करने पर भी भारत सरकार और प्रदेश सरकार के अधिकारी मंथन करेंगे।

पर्यटकों को भी मिलेगी सुविधा

मोदी सरकार की इस योजना के तहत वाराणसी से हल्दिया तक नदी के रास्ते सामान

भेजने की सुविधा शुरू की जानी है। साथ ही क्रूज के संचालन से पर्यटकों को भी लुभाने का प्रयास किया जाएगा। इसे अमल में लाने के लिए राष्ट्रीय जलमार्ग प्राधिकरण की चेयरपर्सन नूतन गुहा विश्वास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने इस पूरी योजना का प्रस्तुतिकरण करेंगे। इस दौरान योजना पूरी करने में लगने वाला वक्त, इसके फायदे इत्यादि भी बताए जाएंगे। दरअसल करीब एक साल पहले इस योजना का ऐलान किया गया था लेकिन इसे लागू करने में अभी कई बाधाओं को पार करना है। प्रदेश सरकार की ओर से बैठक में मुख्य सचिव राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस पी गोयल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

- फैक्ट फाइल

- 4200 करोड़ की लागत से पूरी होनी है योजना

- 1620 किमी की दूरी जलमार्ग से होगी तय

- 10 दिन में पूरा होगा वाराणसी से कोलकाता का सफर

-