- वरियान व सर्वार्थसिद्धि योग में है महाशिवरात्रि, श्रवण नक्षत्र से बन रहा त्रियोग

मेरठ : इस बार 24 फरवरी को वरियान व सर्वार्थसिद्धि योग में है। ज्योतिषविद भारत ज्ञान भूषण बताते हैं कि शाम को 6.30 बजे से श्रवण नक्षत्र आ जाने से त्रियोग बन रहा है। इससे त्रिनेत्री महाशिव की कृपा का महान दिवस यह महाशिवरात्रि हो गई। महाशिवरात्रि उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में उस समय पड़ रही है जब चंद्रमा मकर राशि पर तथा सूर्य कुंभ राशि पर विचरण कर रहे होंगे। जिसमें चतुर्दश ज्योतिर्लिग पूजा वैद्यनाथ जयंती के रूप में शिवलिंग को पूजित करना प्रबल शुभ ऊर्जाकारक हो सकेगा।

पूजन के विशेष मुहूर्त

प्रथम प्रहर- शाम 6.13 से 6.20

दूसरा प्रहर- 9.24 से 9.30

तीसरा प्रहर- 12.34 से रात एक बजकर 39 मिनट तक

चौथा प्रहर- रात 3.45 से 3.49 बजे तक

महाशिवरात्रि की विशेषता

फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि में भगवान शिव का विवाह देवी सती के संग हुआ था। शिव उपासना फल शुभदायी होती है।

ऐसे करें अभिषेक

-धन प्राप्ति को गन्ने के रस से।

-पशुधन प्राप्ति को दही से।

-रोग निवारण को कुशा युक्त जल से।

-स्थित लक्ष्मी के लिए घी एवं शहद से।

-पुत्र प्राप्ति के लिए शर्करा मिश्रित दूध से।

-संतान प्राप्ति के लिए गाय के दूध से।

--------

डायवर्ट रहेगा रूट

मेरठ: आगामी शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मद्देनजर शहर में रूट डायवर्जन को प्रभावी कर किया जा रहा है। एसपी ट्रैफिक किरन यादव ने बुधवार को ट्रैफिक डायवर्जन स्कीम की जानकारी दी। महाशिवरात्रि के दिन औघड़नाथ मंदिर की ओर जाने वाले सभी मार्गो पर बैरियर लगाकर यातायात रोक दिया जाएगा।

यहां लगेंगे बैरियर

1-नैनसी चौराहा सरकुलर रोड।

2-बालाजी मंदिर मोड वेस्ट एंड रोड।

3-मिलिट्री अस्पताल वेस्ट एंड रोड आर्मी एरिया।

4-हनुमान चौक बांबे बाजार।

5-श्री औघड़नाथ मंदिर के सामने चौराहे पर।