टीम के प्रबंधक ने टेस्ट टीम में दिलाई जगह
पाकिस्तानी टीम के प्रबंधक इंतिखाब आलम ने चयनकर्ताओं से अनुरोध कर शोएब को टेस्ट टीम में जगह दिलाई है। आलम ने वनडे मैचों में शोएब की फॉर्म को देखते हुए यह अनुरोध किया था। आलम और टीम के मुख्य कोच वकार यूनुस ने चयन प्रमुख हारून राशिद से यह अनुरोध किया था। इसके बाद राशिद ने इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान की अनुमति चाही। खान ने अनुमति दे दी। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति मलिक को पिछले महीने घोषित 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट इंग्लैंड में अगस्त, 2010 में खेला था। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच संयुक्तअरब अमीरात में 13 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है। तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच अबू धाबी में होगा। दूसरा टेस्ट दुबई और तीसरा शारजाह में खेला जाएगा।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk