-नवीन मार्केट में अतिक्रमण के एक और नए तरीके से लोग परेशान, पैदल निकलने तक की जगह नहीं छोड़ी अतिक्रमणकारियोंने

KANPUR@inext.co.in

लगातार रीडर्स की कम्प्लेंस आ रही थी कि सिटी के सबसे पॉश मार्केट पर अतिक्रमण का हाल इतना बुरा होता जा रहा है कि वहां से निकलना भी मुश्किल हो गया। रीडर्स की कम्प्लेंस पर फ्राइडे को आई नेक्स्ट टीम नवीन मार्केट पहुंची तो मालूम चला कि यहां तो अतिक्रमण का 'राज' है। नवीन मार्केट में अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम ने कई बार अभियान चलाया लेकिन फिर वही स्थिति हो गई।

अतिक्रमण का नया तरीका

नवीन मार्केट शहर के सबसे पॉश मार्केट में एक है। यहां रोजाना हजारों लोग खरीदारी करने आते हैं। लेकिन यहां 'दुकान' के आगे दुकान लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। इतना तक तो ठीक था अब तो हाल ये है कि इस सेकेंड दुकान के आगे भी सड़क पर कब्जा करके व्यापार चल रहा है। रोड के दोनों किनारों और बीच में गाडि़यां खड़ी रहती हैं उसके बाद अतिक्रमण की दो लेयर ने पूरी रोड को ही खत्म कर दिया है। अब ऐसे में खरीदार ही नहीं बल्कि 'असली दुकानदार' भी परेशान हैं। एक दुकानदार ने बताया कि 'दुकान' के आगे 'दुकान' लगाने के कुछ लोग पैसे भी ले रहे हैं। कमाई की वजह से ये अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। दुकानदार अब इस अतिक्रमण को साफ कराने के लिए आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। बता दें कि केडीए की नवीन मार्केट में पार्किंग और सौंदर्र्यीकरण की योजना प्रस्तावित है।