- नोएडा, कानपुर, लखनऊ में पांच हजार को जॉब मिलने की उम्मीद

LUCKNOW:

यूपी इंवेस्टर्स समिट में दुबई की कंपनी लूलू ग्रुप शापिंग मॉल बनाने के लिए करीब 2500 करोड़ का निवेश करेगी। कंपनी नोएडा, कानपुर, लखनऊ में भी शॉपिंग मॉल, होटल व कन्वेंशन सेंटर तथा लॉजिस्टिक्स सेंटर बनाने के लिए करीब 2,000 करोड़ का निवेश करेगी। जिससे करीब पांच हजार लोगों को जॉब मिलने की उम्मीद है।

लखनऊ में शुरू किया निर्माण

आलीशान, बेहतरीन मॉल बनाने के लिए मशहूर दुबई की कंपनी लूलू ग्रुप लखनऊ में निवेश कर रही है। लूलू मॉल ग्रुप के इस कॉमर्शियल हब में शॉपिंग मॉल, फाइव स्टार होटल और कन्वेंशन सेंटर का निर्माण होना है। सुल्तानपुर रोड पर गोल्फ सिटी में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। अगले साल दिसंबर तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। कंपनी करीब 5,000 लोगों को नौकरी देगी। यह कंपनी सुल्तानपुर रोड पर एक मेगा कॉमर्शियल हब बनाने की तैयारी में है। सुशांत गोल्फ सिटी में शहीद पथ के किनारे इस योजना में करीब 1000 करोड़ रुपए का निवेश लूलू ग्रुप कर रहा है।

टॉप शॉपिंग मॉल में से होगा एक

कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक यह कॉमर्शियल हब करीब पांच एकड़ में बनने वाला है और यह देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से एक होगा। अभी तक इस कंपनी ने कोच्ची में सबसे बड़ा मॉल बनाया है।