- पिंडरा की वारदात, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, दो घंटे बाद दुकानदार मुक्त, हालत गम्भीर

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

जिले की सीमा के अंतिम छोर पर स्थित पिंडरा के गड़खरा में रविवार की रात गांव के ही मनबढ़ ने 10 हजार रुपये रंगदारी न देने पर मारपीट कर एक दुकानदार को अगवा कर लिया। इसके विरोध में ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दुकानदार को मुक्त कराया तब जाकर दो घंटे बाद जाम खत्म हुआ।

गांव के भरत चौहान का जनरल स्टोर हैं। आरोप है कि रविवार रात मनबढ़ प्रवृति का युवक दुकान पर पहुंचा और उनसे 10 हजार रुपये की मांग की। व्यापारी ने इनकार किया तो युवक ने उस पर बाइक चढ़ा दी और गिरने के बाद लात-घूंसे से पीटने के बाद उसे अगवा कर ले गया। जिसके बाद लोगों ने थानागद्दी-सिंधोरामार्ग पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे फूलपुर एसओ राजीव सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया। इस बीच दलित बस्ती के पास व्यवसायी कराहते हुए मिला। उसके बाद पुलिस व्यवसायी को लेकर पीएचसी पहुंची जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। घटना की बाबत पीडि़त के पिता इंद्रेश चौहान की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमला, रंगदारी सहित अन्य संगीन आरोपों के तहत रिपोर्ट दर्ज कर सोमवार को आरोपी विवेक उर्फ गोलू उपाध्याय को बाइक सहित अरेस्ट किया है। पुलिस के मुताबिक युवक मनबढ़ प्रवृति का है और पहले भी कई वारदात कर चुका है।