वेलकम ऑफर की शुरुआत में ही रिलायंस जियो सिम आउट ऑफ स्टाक

न फार्म जमा हुए, न बंटे सिम, पब्लिक ने जताया आक्रोश

<वेलकम ऑफर की शुरुआत में ही रिलायंस जियो सिम आउट ऑफ स्टाक

न फार्म जमा हुए, न बंटे सिम, पब्लिक ने जताया आक्रोश

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: सोमवार से रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर की शुरुआत होते ही रिलायंस जियो के सिमकार्ड आउट ऑफ स्टाक हो गए। हाईस्पीड नेट सर्विस के साथ ही तीन महीने तक मुफ्त में लोकल-एसटीडी नंबर पर बात करने की उम्मीद के साथ बड़ी संख्या में लोग रिलायंस के डिजिटल स्टोर पर पहुंचे। लेकिन सभी स्टोर पर आउट ऑफ स्टॉक के साथ ही नो सिम, नो बुकिंग का मैसेज लिखा मिला। जिसको लेकर कई स्टोर पर हल्की-फुल्की झड़प तो कई जगह हंगामा भी हुआ। फिर भी सिमकार्ड नहीं मिला।

दो-तीन दिन बाद मिलेगा सिमकार्ड

सिटी में सिविल लाइंस स्थित ताशकंद मार्ग पर, जॉनसेनगंज स्थित होटल विवेक के बगल में, करेली के जाहिद काम्प्लेक्स, खुल्दाबाद सराय, कटरा के मास्टर जहरुल हसन रोड, मैत्रैयी रोड, एमएनआईटी गेट, मुट्ठीगंज, नैनी के साथ ही सरदार पटेल मार्ग स्थित रिलायंस के डिजिटल स्टोर व मिनी एक्सप्रेस स्टोर पर पिछले कुछ दिनों से रिलायंस जियो का सिमकार्ड हासिल करने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग रही थी। सोमवार से रिलायंस जियो के तीन महीने तक मुफ्त में डाटा और कॉलिंग सुविधा की शुरुआत होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ सिमकार्ड हासिल करने पहुंची। लेकिन करीब-करीब सभी डिजिटल स्टोर पर नो सिम कार्ड का बोर्ड लगा हुआ था।

सिमकार्ड न मिलने पर हो गई झड़प

वेलकम ऑफर की शुरुआत के साथ ही सिमकार्ड न मिलने पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा। पत्रिका चौराहा स्थित डिजिटल स्टोर पर दोपहर करीब दो बजे एक युवक पहुंचा। स्टोर के बाहर तैनात गार्ड ने रोका। नो सिम कार्ड का मैसेज भी दिखाया। फिर भी युवक स्टोर में घुस कर हंगामा करने लगा। जिसे काफी समझा-बुझा कर हटाया गया।

---------

इतना आसान भी नहीं जियो का साथ

- केवल 4जी सिम लगाने से नहीं मिलेगी 4जी डाटा स्पीड

- जियो के लिए चाहिए 4जी मोबाइल, खर्च करने होंगे मिनिमम 5 हजार

<सोमवार से रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर की शुरुआत होते ही रिलायंस जियो के सिमकार्ड आउट ऑफ स्टाक हो गए। हाईस्पीड नेट सर्विस के साथ ही तीन महीने तक मुफ्त में लोकल-एसटीडी नंबर पर बात करने की उम्मीद के साथ बड़ी संख्या में लोग रिलायंस के डिजिटल स्टोर पर पहुंचे। लेकिन सभी स्टोर पर आउट ऑफ स्टॉक के साथ ही नो सिम, नो बुकिंग का मैसेज लिखा मिला। जिसको लेकर कई स्टोर पर हल्की-फुल्की झड़प तो कई जगह हंगामा भी हुआ। फिर भी सिमकार्ड नहीं मिला।

दो-तीन दिन बाद मिलेगा सिमकार्ड

सिटी में सिविल लाइंस स्थित ताशकंद मार्ग पर, जॉनसेनगंज स्थित होटल विवेक के बगल में, करेली के जाहिद काम्प्लेक्स, खुल्दाबाद सराय, कटरा के मास्टर जहरुल हसन रोड, मैत्रैयी रोड, एमएनआईटी गेट, मुट्ठीगंज, नैनी के साथ ही सरदार पटेल मार्ग स्थित रिलायंस के डिजिटल स्टोर व मिनी एक्सप्रेस स्टोर पर पिछले कुछ दिनों से रिलायंस जियो का सिमकार्ड हासिल करने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग रही थी। सोमवार से रिलायंस जियो के तीन महीने तक मुफ्त में डाटा और कॉलिंग सुविधा की शुरुआत होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ सिमकार्ड हासिल करने पहुंची। लेकिन करीब-करीब सभी डिजिटल स्टोर पर नो सिम कार्ड का बोर्ड लगा हुआ था।

सिमकार्ड न मिलने पर हो गई झड़प

वेलकम ऑफर की शुरुआत के साथ ही सिमकार्ड न मिलने पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा। पत्रिका चौराहा स्थित डिजिटल स्टोर पर दोपहर करीब दो बजे एक युवक पहुंचा। स्टोर के बाहर तैनात गार्ड ने रोका। नो सिम कार्ड का मैसेज भी दिखाया। फिर भी युवक स्टोर में घुस कर हंगामा करने लगा। जिसे काफी समझा-बुझा कर हटाया गया।

---------

इतना आसान भी नहीं जियो का साथ

- केवल ब्जी सिम लगाने से नहीं मिलेगी ब्जी डाटा स्पीड

- जियो के लिए चाहिए ब्जी मोबाइल, खर्च करने होंगे मिनिमम भ् हजार

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: रिलायंस जियो के ब्जी सिमकार्ड के लिए पब्लिक की भीड़ तो उमड़ रही है। फ्री में मिलने वाला डाटा और कॉलिंग सर्विस हर किसी को चाहिए। लेकिन रिलायंस जियो से जुड़ना और ब्जी सेवा का लाभ उठाना इतना आसान नहीं होगा। ब्जी सेवा के लिए अपने मोबाइल को बदलना पड़ेगा। अब तक इस्तेमाल हो रहे ख्जी और फ्जी सपोर्टेड मोबाइल में ब्जी नहीं चलेगा।

खर्च करिए पांच हजार

कुछ समय पहले तक चर्चा यह थी कि रिलायंस जियो सिमकार्ड केवल रिलायंस द्वारा रिकमंडेड ब्जी सेट में ही चलेंगे। लेकिन रिलायंस ने इस बाध्यता को खत्म करते हुए किसी भी कंपनी के ब्जी मोबाइल सेट पर जियो सिमकार्ड लगाने के बाद ब्जी सर्विस का लाभ उठाने का दावा किया है। लेकिन इसके लिए भी कम से कम पांच हजार रुपये तो खर्च करना ही पड़ेगा। क्योंकि ब्जी सुविधा वाले किसी भी कंपनी के मोबाइल सेट का मिनिमम रेट पांच हजार रुपये है।

ब्रांडेड कंपनियों के मॉडल हैं अवेलेबल

भ् हजार रुपये से म्0 हजार रुपये की रेंज में अवेलेबल हैं सैमसंग मोबाइल के करीब करीब फ्भ् से अधिक मॉडल

म् हजार से फ्0 हजार की रेंज में अवेलेबल हैं एक्सइयोमी के 8 मॉडल

माइक्रोमैक्स ब्जी सेट के ख्म् मॉडल,

एचटीसी के ब्जी मोबाइल सेट के ख्भ् मॉडल, आसुस कंपनी के ख्फ् माडल

ओप्पो कंपनी के ब्जी मोबाइल के छह मॉडल, विवो ब्जी सेट के करीब दस मॉडल मार्केट में हैं अवेलेबल