ऐसी है जानकारी
ऐप के बारे में उन्होंने जानकारी दी है कि इसको बनाने में करीब $1.2 मिलियन का खर्च आया है। इतना ही नहीं इस ऐप को डेवलप करने में 2013 से अब तक का समय लग गया है। वहीं साथ में ऐप के विकास के लिए करीब $ 1.5 मिलियन की फंडिंग भी मिली थी।

120 देशों में हो सकता है डाउनलोड
गौरतलब है कि इस ऐप की मदद से यूजर कोई भी फोटो को खींचकर अपने दोस्तों, करीबियों और फैमिली मेंबर्स को भेज सकता है। इसके साथ ही ये भी बताया गया कि यह शोटो ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर दोनों पर उपलब्ध है। इसको 120 देशों में डाउनलोड किया जा सकता है और इसके साथ ही इसमें लोकल लैंग्वेज का भी पूरा सपोर्ट मिलता है। बात भाषा की हो रही है तो बता दें कि इसमें हिंदी, स्पेनिश, फ्रेंच और मंडारिन भाषा शामिल है।

मौजूद है एडिटर टूल भी
इसके अलावा इस ऐप के फीचर्स की बात करें,  तो सामने आता है कि इस की मदद से फोटो को एडिट भी किया जा सकता है। एडिट करने के साथ ही तस्वीरों को शेयर भी किया जा सकता है। इसके अलावा इस ऐप में सेल्फी कैमरा और सेल्फी फोटो एडिटर टूल भी खास आपके लिए मौजूद हैं। इन सबके साथ ही शोटो में प्राइवेट फोटो सिक्योर फीचर को भी प्रस्तुत किया गया है। गौरतलब है कि इस ऐप के लॉन्च होने के कुछ ही समय बाद, गूगल प्ले स्टोर पर करीब 207 यूजर्स ने इसे 4.1 रेटिंग दी है।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk