- सीबीआई ने श्रवण साहू को सुरक्षा न दिए जाने पर पूछे कई अहम सवाल

- कई अन्य अफसरों पर भी कसेगा शिकंजा, सीबीआई करेगी तलब कर पूछताछ

LUCKNOW :

राजधानी के श्रवण साहू हत्याकांड में सीबीआई ने बुधवार को राजधानी में सीओ एलआईयू के पद पर तैनात अजय कुमार सिंह से गहन पूछताछ की। सीबीआई ने उन्हें श्रवण साहू को सुरक्षा दिए जाने से जुड़े दस्तावेजों के साथ तलब किया था। सीबीआई सूत्रों की माने तो वे श्रवण साहू को सुरक्षा न दिए जाने को लेकर पूछे गये कई सवालों के सही जवाब नहीं दे सके। ध्यान रहे कि अजय कुमार सिंह पर इस मामले में लापरवाही बरतने पर आलाधिकारियों द्वारा विभागीय जांच की संस्तुति भी की गयी थी। श्रवण साहू की हत्या के बाद एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर आईजी ने उनके खिलाफ विभागीय जांच की संस्तुति की थी। सीबीआई जल्द ही उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी।

आखिर क्यों सुरक्षा न देने की जांच

दरअसल सीबीआई इस मामले में पहले यह पता लगाना चाहती है कि श्रवण साहू को जान का खतरा होने के बावजूद उसे सुरक्षा देने में लापरवाही क्यों बरती गयी। इस मामले को यूपी पुलिस के अधिकारियों ने भी गंभीरता से लिया था और कई अफसरों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए थे। जांच में सामने आया था कि लखनऊ पुलिस लाइन के आरआई ने एसएसपी के मौखिक आदेश के बाद भी श्रवण साहू को गनर नहीं दिया। वहीं एलआईयू भी इसे लेकर उदासीन रही, आईजी की रिपोर्ट में कहा गया कि यदि सीओ एलआईयू इसे लेकर सजग रहते तो श्रवण साहू की हत्या होने की नौबत न आती। उन्होंने श्रवण साहू के पुत्र की मौत और उसके बाद उन पर भी जान के खतरे को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं तैयार की। इसमें सीधे तौर पर सीओ एलआईयू की लापरवाही सामने आने के प्रमाण मिलने के बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच की संस्तुति की गयी थी। इसी वजह से सीबीआई भी इस मामले की तह तक जाना चाहती है। सीबीआई जल्द ही आरआई शिशुपाल सिंह से भी पूछताछ करने की तैयारी में है। साथ ही इस मामले से जुड़े कुछ अफसरों को भी सीबीआई द्वारा तलब किया जा सकता है।