- सीबीआई की टीम फिर पहुंची जेल, घंटों तक चली पूछताछ

- अकील से सच उगलवाने को सीबीआई जल्द लेगी रिमांड

LUCKNOW:

सीबीआई ने राजधानी के बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड में दोबारा जेल जाकर शूटरों समेत सभी आरोपितों से पूछताछ की। सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने करीब छह घंटों तक हत्याकांड से जुड़े तमाम पहलुओं को लेकर आरोपितों को खंगाला। सीबीआई के सूत्रों की माने तो श्रवण साहू हत्याकांड का मुख्य आरोपी अकील लगातार सीबीआई को गुमराह कर रहा है। वह आज भी सीबीआई के सवालों के जवाब देने से बचता रहा। खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए वह तमाम दलीलें दे रहा है। सीबीआई अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

शूटरों की संख्या पता लगा रही

दरअसल सीबीआई आरोपितों से पूछताछ कर शूटरों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश में है। सीबीआई का मानना है कि इतनी बड़ी वारदात को दो लोग अंजाम नहीं दे सकते। भीड़भाड़ वाले इलाके में श्रवण साहू के किसी करीबी की मदद लिए बगैर वारदात को अंजाम देना मुश्किल था। इसके बाद शूटरों को आसानी से इलाके से बाहर करने में भी कई लोगों की भूमिका होने का संदेह जताया जा रहा है। सीबीआई ने आज अकील से बर्खास्त दरोगा धीरेंद्र शुक्ला, कांस्टेबल धीरेंद्र यादव और अनिल सिंह की घटना में भूमिका को लेकर सवाल किए। पहले तो उसने तीनों के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की लेकिन जब सीबीआई ने उसके सामने कुछ ऐसे प्रमाण रखे जिनमें उनकी मिलीभगत का पता चलता है, उसने चुप्पी साध ली। सीबीआई अब अकील से गहनता से पूछताछ करने के लिए कोर्ट का रुख करने की तैयारी में है।