छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: सोनारी कागलनगर कम्युनिटी सेंटर में श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर की ओर से श्रीश्याम रंग रंगीला फाल्गुन संकीर्तन धूमधाम से मनाया गया। मुख्य यजमान सुधीर अग्रवाल की ओर से आयोजित 56वें मासिक श्याम महोत्सव के मौके पर जयपुर से आए भजन गायक कुमार गिरिराज और स्थानीय कलाकार महाबीर अग्रवाल, नीरज जालान, पवन शारडा व अनीस गाडोदिया ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने सांवरे की महफिल को सांवरे सजाता है, खाटू वाले इतना बता दो किसलिए चुप रहते हो, समेत अन्य भजनों की गंगा बहायी।

गणेश वंदना से शुरुआत

श्री गणेश वंदना के साथ भजन संध्या रात के आठ बजे शुरू हुआ, जो रात 12.30 बजे महाआरती के बाद छप्पन भोग का प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। महोत्सव के दौरान निशान पुजन हुआ। यह निशान फाल्गुन मेला में शहर के श्याम भक्त राजस्थान रिंगस से पैदल खाटू जाकर श्याम बाबा के चरणों में समर्पित करेंगे। इससे पूर्व आचार्य रामजी पारिख ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करायी और सब भक्तों को रक्षा सूत्र बांधा। हर भजन पर भक्त खूब थिरके।

इनका रहा योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष राजेश पंसारी, सुनीता पंसारी, सुधीर अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अरविंद सिंह, गगन रूस्तोगी, पायल रूस्तोगी, पूजा पंसारी, उत्तम नरेड़ी, विनिता नरेड़ी, ममता गाडोदीया, संगीता अग्रवाल, ममता गोयल, आशीष अग्रवाल, सुशील खीरवाल, मदन अग्रवाल, नंदु सिंघोदिया, देवाशीष चैधरी, अमीत पोदर, मनीष सिघानिया, नरेश अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल समेत अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये रहे मुख्य आकर्षण

महोत्सव का मुख्य आकर्षण फाल्गुन मेला का निशान पुजन, भटली वाले श्याम बाबा का भव्य आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, फूलों की होली, इत्र की वर्षा, श्री श्याम खजाना, श्याम प्रिय छप्पन भोग और श्याम रसोई प्रसाद रहा।