JAMSHEDPUR: श्री श्याम दीवाने परिवार ने मंगलवार को बारीडीह स्थित पोस्ट आफिस मैदान में 10वां श्री श्याम महोत्सव मनाया, जो सुबह से देर रात तक जारी रहा। इसमें सुबह 10 बजे से 301 महिलाओं ने श्री श्याम अखंड पाठ शुरू किया, जो शाम करीब छह बजे तक चलता रहा। इस दौरान कोलकाता से आए कलाकारों ने नृत्य नाटिका से श्रद्धालुओं को बांधे रखा। शाम को दिल्ली से आई छेदीलाल एंड टीम के कलाकारों ने समां बांध दिया। इसमें हनुमान का रूप धरे एक कलाकार ने हवा में करीब दस फुट ऊपर तक उड़कर श्रद्धालुओं की खूब तालियां बटोरीं। भजन संध्या में वृंदावन से आए पारस लाडला व पटना की गिन्नी कौर के अलावा जमशेदपुर से सुमित्रा बनर्जी व मोहन दिवान ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। इनके भजनों-गीतों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। आयोजन को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा, सचिव पुरुषोत्तम शर्मा, पवन कुमार शहरिया, दिलीप नरेडी, रामजीलाल अग्रवाल, विजय शर्मा, पप्पू शहरिया, विजय गुप्ता, गणेश मित्तल, मगनलाल शर्मा आदि सक्रिय रहे।

व्रतियों के लिए बना विशेष प्रसाद

श्याम महोत्सव में एकादशी का व्रत रखने वाली और श्याम अखंड पाठ करने वाली व्रतियों के लिए विशेष प्रसाद बना था। प्रसाद में उबले हुए आलू का हलवा, फाफड़े (पानी के सिंघाड़े जैसा) की कचौड़ी और बिना हल्दी की आलू की सब्जी बनाई गई थी। आलू की सब्जी में सिर्फ अदरक, मिर्च, गोलकी, सेंधा नमक व नींबू का प्रयोग किया गया था। महोत्सव का समापन बुधवार को विशाल भंडारे के साथ होगा।