श्री पथरचट्टी, पजावा, सिविल लाइंस व दारागंज रामलीला कमेटी ने किया प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के मुकुट का पूजन-अर्चन

ALLAHABAD: शहर में वर्षो पुरानी दशहरे की धार्मिक परंपरा का श्रीगणेश हो गया है। रामलीला और रामदल के आयोजन से पहले शनिवार को श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी, पजावा रामलीला कमेटी, दारागंज रामलीला कमेटी व सिविल लाइंस रामलीला कमेटी की ओर से प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के मुकुट पूजन किया गया।

निकाली गई शोभायात्रा

श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से हीवेट रोड स्थित राम मंदिर में श्लोकों के बीच 21 ब्राह्माणों ने मुकुटों का पूजन कराया। कार्यकारी अध्यक्ष पं। मुकेश पाठक, महामंत्री आनंद सिंह, प्रवक्ता लल्लू लाल गुप्ता मौजूद रहे। मुकुटों की शोभायात्रा निकाली गई।

मुकुटों पर छिड़का गंगाजल

पजावा रामलीला कमेटी द्वारा शाहगंज स्थित राम मंदिर में पुरोहित बाबा गोपालदास के आचार्यत्व में 21 वेदपाठी ब्राह्माणों ने मुकुट पूजन कराया। इसके पहले मुकुट लेकर शोभायात्रा निकली। यात्रा में कमेटी के मीडिया प्रभारी श्यामजी अग्रवाल, राजेश मेहरोत्रा, सचिन गुप्ता, पवन मालवीय, अनिल कसेरा, अमिताभ टंडन आदि मौजूद रहे।

लगे जय श्री राम के नारे

दारागंज रामलीला कमेटी द्वारा बक्शी खुर्द स्थित श्रृंगार भवन में पुरोहित श्रवण कुमार दुबे व रामलीला संयोजक स्वामी शिव मंगल दास की अगुवाई में मुकुट पूजन किया गया। कमेटी अध्यक्ष कुल्लू यादव, धर्मराज पांडेय, महामंत्री जितेन्द्र गौड़, तीर्थराज पांडेय आदि मौजूद रहे। वहीं श्री श्री बाल रामलीला समिति सिविल लाइंस कमेटी की ओर से कमेटी के परिसर में मुकुट पूजन किया गया। कमेटी के अध्यक्ष प्रो। रत्‍‌नेश मिश्रा, महामंत्री अजीत कुमार जायसवाल, प्रबंधक शंकर सुमन, चेयरमैन अनिल गुप्ता व मीडिया प्रभारी आनंद दुबे की अगुवाई में मुकुटों का पूजन किया गया।