26 जनवरी को था पहुंचना
लाडली बेटी को हमेशा के लिए खो देने का गम पूरी जिंदगी सताता रहेगा। पिता के अनुसार, सृष्टि के मामा-मामी इन्दौर में उसके घर आए थे। मामी को लड़का हुआ था। इसके लिए सृष्टि ने काफी कुछ प्लान कर रखा था। 24 जनवरी को टिकट कंफर्म नहीं होने के कारण वो इन्दौर के लिए नहीं जा सकी थी। इस कारण पटना में स्टे करने के दौरान उसने मामी के बेटे के लिए मार्केटिंग की थी। इसकी जानकारी उसने अपने पिता को दी थी.

रजनीश ने दिया झांसा
मैरेज के लिए रजनीश ने अपने प्रोफाइल में खुद को सिविल सर्विस की तैयारी करने वाला बताया था। इसी झांसे में सृष्टि और उसके फैमिली वाले आ गए थे। दिल्ली से पटना की बात पर पिता ने भी सृष्टि से इन्दौर से पटना आने की बात कही थी। लेकिन उनकी लाडली ने उन्हें आने से मना कर दिया था। वो इस लिए कि पहले वो खुद रजनीश को जानना-समझना चाहती थी.

हत्यारे को मिले कड़ी सजा
लाडली बेटी को डोली की जगह अर्थी पर विदा करने वाले पिता व फैमिली वालों के आंसू थम नहीं रहे थे। पिता ने पटना पुलिस से हत्यारे को जल्द से जल्द पकडऩे और उसे कड़ी सजा दिलाने की मांग रखी। अंतिम संस्कार के बाद रात में सुशील जैन और उनकी फैमिली इंदौर के लिए निकल गए। इससे पहले सभी लोग उसी मणि इंटरनेशल होटल में ठहरे थे, जहां दो दिनों तक सृष्टि रूकी थी.
जारी है तलाश

वारदात के तीन दिनों बाद भी हत्यारे का अता-पता नहीं है। पुलिस की टीम ने पटना से लेकर हाजीपुर और राघोपुर तक छापेमारी की। लेकिन रजनीश और राहुल, दोनों में किसी को पुलिस टीम ढूंढ़ नहीं सकी। एसएसपी मनु महाराज खुद इस मामले की पड़ताल में जुट गए हैं.

मामले की जांच तेजी से की जा रही है। सृष्टि के पास से कुछ डाटा कार्ड मिले हैं, उसे भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही रजनीश भी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
-मनु महाराज, एसएसपी, पटना

 

26 जनवरी को था पहुंचना

लाडली बेटी को हमेशा के लिए खो देने का गम पूरी जिंदगी सताता रहेगा। पिता के अनुसार, सृष्टि के मामा-मामी इन्दौर में उसके घर आए थे। मामी को लड़का हुआ था। इसके लिए सृष्टि ने काफी कुछ प्लान कर रखा था। 24 जनवरी को टिकट कंफर्म नहीं होने के कारण वो इन्दौर के लिए नहीं जा सकी थी। इस कारण पटना में स्टे करने के दौरान उसने मामी के बेटे के लिए मार्केटिंग की थी। इसकी जानकारी उसने अपने पिता को दी थी।

 

रजनीश ने दिया झांसा

मैरेज के लिए रजनीश ने अपने प्रोफाइल में खुद को सिविल सर्विस की तैयारी करने वाला बताया था। इसी झांसे में सृष्टि और उसके फैमिली वाले आ गए थे। दिल्ली से पटना की बात पर पिता ने भी सृष्टि से इन्दौर से पटना आने की बात कही थी। लेकिन उनकी लाडली ने उन्हें आने से मना कर दिया था। वो इस लिए कि पहले वो खुद रजनीश को जानना-समझना चाहती थी।

 

हत्यारे को मिले कड़ी सजा

लाडली बेटी को डोली की जगह अर्थी पर विदा करने वाले पिता व फैमिली वालों के आंसू थम नहीं रहे थे। पिता ने पटना पुलिस से हत्यारे को जल्द से जल्द पकडऩे और उसे कड़ी सजा दिलाने की मांग रखी। अंतिम संस्कार के बाद रात में सुशील जैन और उनकी फैमिली इंदौर के लिए निकल गए। इससे पहले सभी लोग उसी मणि इंटरनेशल होटल में ठहरे थे, जहां दो दिनों तक सृष्टि रूकी थी।

जारी है तलाश

 

वारदात के तीन दिनों बाद भी हत्यारे का अता-पता नहीं है। पुलिस की टीम ने पटना से लेकर हाजीपुर और राघोपुर तक छापेमारी की। लेकिन रजनीश और राहुल, दोनों में किसी को पुलिस टीम ढूंढ़ नहीं सकी। एसएसपी मनु महाराज खुद इस मामले की पड़ताल में जुट गए हैं।

 

मामले की जांच तेजी से की जा रही है। सृष्टि के पास से कुछ डाटा कार्ड मिले हैं, उसे भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही रजनीश भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

-मनु महाराज, एसएसपी, पटना