JAMSHEDPUR(10 Fab) : सांवली सूरत पर मोहन दिल दिवाना हो गया., आज मेरे बाबा को किसने सजाया., चल खांटू के धाम पता नहीं क्या तुझे मिल जाए जो है भक्तों का रखवाला वो है खाटूवाला., आदि खाटू वाले बाबा श्याम के भजनों पर जुगसलाई में भक्त छह घंटे तक झूमते एवं नाचते-गाते रहे। मौका था श्याम भजन कार्यक्रम का, जो जुगसलाई नया बाजार निवासी प्रभूदयाल नरेड़ी के आवास पर संपन्न हुआ। बाबा श्याम का आकर्षक दरबार सजाया गया था। इस मौके पर स्थानीय कलाकार प्रेम अग्रवाल एंड टीम ने बाबा श्याम के भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये भजनों पर उपस्थित नरेड़ी परिवार की महिलाएं भक्तों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

की पूजा-अर्चना

इससे पहले संतोषी-मनोज द्वारा अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गयी। श्री गणेश वंदना के साथ दोपहर फ् बजे से भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ जो संध्या 8 बजे तक चलते रहा। इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का भव्य दरबार, अखंड ज्योत तथा श्याम रसोई प्रसाद था। कार्यक्रम की समाप्ति आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनीता, संजय, अंजु, प्रकाश, सरिता, प्रिया, मनोज आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

छऊ कलाकार मुंबई रवाना

सरायकेला स्थित आचार्य छऊ नृत्य विचित्रा के कलाकार बुधवार को सह निदेशक रंजीत कुमार आचार्य के नेतृत्व में मुंबई में आयोजित मेक इन इंडिया महोत्सव में भाग लेने के लिए रवाना हुए। सह निदेशक आचार्य ने बताया कि क्फ् फरवरी से क्8 फरवरी तक मुंबई में भारत सरकार सांस्कृति मंत्रालय एवं अन्य मंत्रालय द्वारा मेक इन इंडिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। महोत्सव में आचार्य छऊ नृत्य विचित्रा के कलाकार मुखौटा निर्माण व मुकुट निर्माण के नौ कलाकार भाग लेने के लिए बुधवार को रवाना हुए। कलाकारों के दल में कन्हैया लाल महाराणा, गुरु दिलीप आचार्य, गणेश महतो, शिव शंकर साहु तथा सह निदेशक रंजीत कुमार अचार्य शामिल हैं।