- डफरिन में आउटसोर्सिग से काम कर रहे 27 वर्कर्स को किया गया बाहर

KANPUR: आउटसोर्सिग से डेली वेजेज पर डफरिन में काम कर रहे वर्कर्स को कांट्रेक्ट खत्म होने पर हटा दिया गया। इससे गुस्साए कर्मचारियों ने ट्यूजडे को एसआईसी को घेर लिया। उन्होंने बहाल कराने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। इसके बाद हॉस्पिटल से बाहर आकर एडमिनिस्ट्रेशन के विरोध में नारेबाजी की।

एसआईसी ने शासन को भ्ोजा लेटर

एसआईसी नीता चौधरी के अनुसार हॉस्पिटल में 27 वर्कर डेली वेजेज पर काम कर रहे थे। जिस ठेकेदार के अंडर में वर्कर्स काम कर रहे थे, उसका कांट्रेक्ट खत्म हो चुका है। अब नए सिरे से होने वाले प्रॉसेज के तहत ही वर्कर्स रखे जाएंगे। जिन वर्कर्स को फिर से काम करना है वो नई कांट्रेक्टर कंपनी टीएनएम की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं लेकिन वर्कर्स का कहना है वेबसाइट नहीं खुल रही है। प्रदर्शन करने वालों में खुशबू, शर्मिला, पूजा, बीना, करन, जीपी वर्मा, हैदर, शीलू, विमल, कमलेश, पंकज सिंह आदि ने बताया कि चार महीने पहले से उनको सैलरी नहीं दी जा रही है।