- रोडवेज की जमीन को रेजिडेंशियल भूमि में परिवर्तन के लिए केडीए ने शासन को प्रस्ताव भेजा था

KANPUR : विकास नगर में रोडवेज की भूमि पर प्रस्तावित सिग्नेचर सिटी की एक बड़ी बाधा दूर हो गई है। शासन ने केडीए के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए लैण्ड यूज चेंज करने की अनुमति दे दी है। इस संबंध शासनादेश जारी कर दिया गया है।

केडीए ने विकासनगर में सिग्नेचर सिटी बसाने का प्लान बनाया है। जिस स्थान पर यह सिटी बसाई जाने वाली है। वह जमीन वर्तमान में रोडवेज की है। जहां पर वर्कशॉप व बस डिपो भी बना हुआ है। इस भूमि को रेजीडेंशियल भूमि में परिवर्तित करने के लिए केडीए ने शासन को प्रस्ताव भेजा था।

निर्माण शुरू करने की तैयारी

केडीए की तरफ से यह कहा गया है कि रोडवेज की इस भूमि पर जो फ्लैट बनाए जाएंगे। उनमें 84 फ्लैट रोडवेज इम्प्लाइज के लिए रिजर्व रखे जाएंगे। इसके अलावा 2-बीएचके व 3-बीएचके फ्लैट बनेंगे। जिसकी केडीए बिक्री करेगा। अब शासन ने लैण्ड यूज चेंज करने की अनुमति दे दी है। केडीए इस प्रोजेक्ट को हकीकत का रूप देने के लिए पहले ही टेंडर कर चुका है।