मोदी को भेजा निमंत्रण रद्द हो

कांग्रेसी नेताओं सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के खिलाफ अभियान चला चुके न्यूयॉर्क के एक सिख मानवाधिकार संगठन ने अब पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से गुजरात में 2002 में हुये सांप्रदायिक दंगों के संदर्भ में मोदी को भेजा निमंत्रण रद्द करने का अनुरोध किया गया है. 'सिख फॉर जस्टिस' (एसएफजे) द्वारा कल शुरू इस ऑनलाइन याचिका अभियान में कहा गया है कि,'व्हाइट हाउस में मोदी की मेजबानी करने के बजाये, राष्ट्रपति ओबामा को मोदी की निंदा करनी चाहिये. इसके साथ ही मुस्लिमों, सिखों और ईसाईयों के खिलाफ हिंसा के लिये बीजेपी पर प्रतिबंध लगाना चाहिये'. गौरतलब है कि ओबामा ने 30 सितंबर को व्हाइट हाउस में बैठक के लिये मोदी को अमेरिका बुलाया है.

बीजेपी पर लगाये आरोप

याचिका में आरोप लगाया गया है कि जून 1984 में बीजेपी ने स्वर्ण मंदिर में सैन्य हमलों को उकसाया, जिससे हजारों सिख श्रद्धालुओं का नरसंहार हुआ. 2008 में बीजेपी ने ओडिशा में ईसाइयों के खिलाफ हिंसा की साजिश रची. आपको बता दें कि इस याचिका पर 20 अगस्त तक कम से कम 1 लाख हस्ताक्षरों की जरूरत होगी, ताकि व्हाइट हाउस इस पर ध्यान दें. हालांकि पहले दिन इस पर दो दर्जन से भी कम लोगों ने हस्ताक्षर किये. इससे पहले एसएफजे साल 1984 के सिख विरोधी दंगों के संबंध में सोनिया बांधी और मनमोहन सिंह के अगेंस्ट अभियान चला चुका है.

International News inextlive from World News Desk