आगरा। बुधवार गुरुद्वारा बालूगंज में विस्फोट में मारी गई बच्चियों के लिए गुरुद्वारा में अरदास की गई। इस दौरान सिख समाज की तरफ से डिमांड करते हुए कहा कि पीडि़त परिवार को जल्द ही न्याय दिलाया जाए।

समाज के लोगों का कहना है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त ताजमहल के पास से हनुमान जयंती पर्व विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही थी। क्या पता ये अटैक वहां की जगह यहां हो गया हो?

समाज के लोगों का कहना है कि विस्फोट में मारी गई बच्चियों के परिवार को न्याय मिलने की बजाय उनके परिवार को बेवजह बदनाम किया जा रहा है। एक तो उस परिवार की रोजी-रोटी चली गई वह पिछले तीन दिनों से गुरुद्वारे पड़े हुए हैं। जल्द ही इसके लिए 14 अप्रैल को बालूगंज में एक मीटिंग की जाएगी। जल्द ही समाज के लोग आर्थिक मदद करेंगे। मौके पर मौजूद रामसकल गुर्जर ने कहा कि इसके लिए निष्पक्ष जांच करवाएंगे। इसके अलावा जो भी राहत सामग्री हो वह दी जाएगी।

समाजसेवी जोगिन्द्र सिंह ने वीरेन्द्र गुप्ता, सोनी जैन, बंटी ग्रोवर, वीरेन्द्र गुप्ता आदि सभी ने मिलकर जल्द ही पीडि़त परिवार को न्याय दिलवाने की बात कही।