-किशनंगज में एमआईएम के प्रवक्ता अहमद बलाला ने सूची जारी की

PATNA(05 Oct): ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने बिहार में विधानसभा के छह सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। अकबरुद्दीन ओबैसी ने सोमवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी की।

म् पर लड़ रहे तो इतना हंगामा

किशनंगज में एआईएमआईएम के प्रवक्ता और तेलंगाना के एमएलए अहमद बलाला ने प्रेस कांफ्रेस कर यह सूची जारी की। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम भी मौजूद थे। पार्टी ने छह उम्मीदवार उतारे हैं। इस मौके पर ओवैसी ने कहा कि हम सिर्फ म् सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं तो इतना हंगामा हुआ है। अगर बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ते तो कितना हंगामा होता।

सीमांचल की हालत बहुत खराब

ओबैसी ने सवाल पूछा कि लालू के समधी मुलायम सिंह यादव ख्ब्फ् सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं तो कोई हंगामा क्यों नहीं कर रहा? सीमांचल क्षेत्र की हालत बहुत बुरी है। इसलिए एआईएमआईएम वहां से चुनाव लड़ना चाहती है।

ख्ब् सीटें हैं सीमांचल में

सीमांचल में ख्ब् सीटें हैं। इसकी उम्मीद की जा रही थी कि एआईएमआईएम इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ती। लेकिन छह सीटों पर ही उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया गया।

एआईएमआईएम ने इन उम्मीदवारों की सूची जारी की

कोचा धामन- अख्तरूल इमान

किशनगंज -तासिरुद्दीन

रानीगंज -अमित पासवान

बैसी - गुलाम सरवर

अमौर -नवाजिश आलम

बलरामपुर - मोहम्मद आदिल