हसी का धमाका
मुंबई इंडियंस की तरफ से हसी ने 40 गेंदों का सामना करके पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. इसके अलावा सिमंस ने शुरू से तीखे तेवर अपनाए और 51 गेंदों पर 76 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है. इसके बाद रही सही कसर कैप्टन कीरोन पोलार्ड ने पूरी कर दी. पोलार्ड ने सात गेंद पर नाबाद 20 रन ठोके जिससे मुंबई इंडियंस ने 16.2 ओवर में एक विकेट पर 165 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया.

दिलशान की कमी खली
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सदर्न एक्सप्रेस ने ऑलराउंडर फारवेज महरूफ की 22 गेंदों पर नाबाद 41 रन की तूफानी पारी और एंजेलो परेरा (28) के साथ उनकी 35 गेंदों पर 58 रन की साझेदारी की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलके ने 30 रन का योगदान दिया. हालांकि सदर्न एक्सप्रेस को टॉप ऑर्डर में तिलकरत्ने दिलशान की कमी खली जो पर्सनल रीजंस की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए. जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर में ही अनुभवी कुशल परेरा (8) को आउट करके सदर्न एक्सप्रेस को दबाव में ला दिया. गुणतिलके ने हरभजन जबकि नए बल्लेबाज यशोदा लंका (9) ने श्रेयांस गोपाल पर छक्का जड़ा, लेकिन पोलार्ड ने गेंद संभालते ही मुंबई को दूसरी सफलता दिला दी. यशोदा लंका ने उनकी गेंद हवा में लहराकर अंबाती रायुडु को कैच थमाया.

मलिंगा वर्सेज परेरा

एंजेलो परेरा और महरूफ ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरने की रणनीति अपनायी. इन दोनों को पारी के 17वें ओवर में ओझा की गेंदों पर जीवनदान भी मिले. महरूफ ने ओझा की लगातार तीन गेंदों पर चौका, छक्का और फिर चौका लगाया. श्रीलंकाई लीग में सदर्न एक्सप्रेस की अगुआई करने वाले लसिथ मलिंगा ने आखिरी ओवर में एंजेलो परेरा की गिल्लियां उड़ायीं. महरूफ ने उनकी आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर हिसाब बराबर कर दिया. मलिंगा ने 28 रन देकर एक विकेट लिया. उनकेअलावा बुमराह, पोलार्ड, सक्सेना और ओझा ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. हरभजन को विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने चार ओवर में 18 रन दिए और इस बीच एक मेडन ओवर भी किया.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk