तेंग इयोक यू का सामना

विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक विजेता और भारत की दूसरे नंबर की महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधू ने कल शानदार प्रदर्शन किया. सिंधू लंबे समय से पैर में गंभीर चोट से जूझ से रही थी. वह जनवरी से कोर्ट से दूर हैं क्यों कि चोट काफी ज्यादा होने से उनके पैर का इलाज हो रहा था. ऐसे में कल उन्होंने कोर्ट पर शानदार वापसी की. इस दौरान  मैच के दूसरे दौर के मुकाबले में वह जमकर खेली. उन्होंने उज्बेकिस्तान की एनेत कुरशुडयान को केवल 16 मिनट में 21-6, 21-5 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश पा लिया.ऐसी में अब सिंधू तीसरे दौर में मकाउ की तेंग इयोक यू का सामना करेंगी.

बेहतरीन वॉकओवर मिल गया

इस दौरान सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल को दूसरे दौर में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी फिलीपींस की मारिया एंगेला सेविला के हटने से फायदा मिल गया है.  मारिया एंगेला के हट जाने से कारण तीसरे दौर में सायना को बेहतरीन वॉकओवर मिल गया. जिससे अब सायना का सामना तीसरे दौर में जापान की नोजोमी ओकूहारा का सामना करेंगी. वहीं पारुपल्ली कश्यप का भी प्रदर्शन काफी शानदार रहा. उन्होंने पुरुष एकल वर्ग में चीनी ताइपे के जेन हाओ ह्सू को हराया.  ताइपे के जेन हाओ ह्सू को हराने में एक घंटे 53 मिनट का समय लगा. तीसरे दौर में कश्यप चीन के झेंगमिंग वांग से भिडने को तैयार हैं.