- 5 एकड़ में बनने वाले इस बसस्टैंड

- 20 करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से बनेगा बस स्टैंड

- लोहिया नगर बस अड्डे से ही संचालित होंगी सिटी बसें

Meerut । शहर में सिटी बसों के लिए अब सिंगापुर मॉडल की तरह बस अड्डा तैयार होगा। गुरुवार को लखनऊ में हुई मीटिंग में लोहिया नगर बसअड्डे के ले-आउट प्लान पर मुहर लग गई। पांच एकड़ के इस बस स्टैंड पर 20 करोड़ 75 लाख रूपये खर्च होंगे।

ऐसे होगा तैयार

- लोहिया नगर बस अड्डा दो फ्लोर में तैयार किया जाएगा।

- एक हिस्से में खुला स्पेस रहेगा, जिसमें पेट्रोल पंप, रेस्ट स्पेस, साइकिल स्टैंड, बस स्टैंड आदि बनेंगे।

- प्रशासनिक कार्य के लिए अलग से बिल्डिंग का स्पेस रखा गया हैं।

- ग्राउंड फ्लोर से पहले और दूसरे फ्लोर तक यह कार्यालय तैयार किया जाएगा।

- एक फ्लोर पर आवास की सुविधा व अधिकारियों के कार्यालय पहले फ्लोर पर होंगे।

डीपीआर होगी तैयार

इस प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए लखनऊ से आर्किटेक्ट राजीव कुमार पहुंचेंगे। लखनऊ निदेशालय में ले-आउट सबमिट होने के बाद डीपीआर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनेगी। साथ ही जमीन की मिट्टी की जांच की जाएगी । राज्य शहरी विकास एजेंसी कार्यालय में हुई बैठक में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड एमडी संदीप लाहा, कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज के परियोजना अधिकारी विनोद कुमार समेत अन्य अधिकारी व आर्किटेक्ट भी शामिल हुए।

सिंगापुर में देखे गए प्लान पर ही लोहियानगर में ले-आउट डिजाइन कराया है। जल्द ही इसका कार्य शुरु हो जाएगा।

संदीप लाहा, एमडी, सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड