सिंगल विंडो क्लीयरेंस
सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्य वर्द्धन सिंह राठौर ने भारत में शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस के संस्थान के तौर पर एनएफडीसी को अधिकृत करने की घोषणा की है। इससे विदेशी फिल्म निर्माताओं को भारत में अपनी फिल्म शूट करने के लिए विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। गोवा में इन दिनों चल रहे 46 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उन्होंने यह घोषणा की। उन्होंने साफ कहा, एनएफडीसी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ईकाई है। वह स्वतंत्र और समानांतर फिल्मों के निर्माण और सहयोग में दशकों से सक्रिय है।

कांट-छांट पर रोक

अब से एनएफडीसी अकेली संस्था होगी, जो विदेशी फिल्मकारों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराएगी। सिंगल विंडो क्लीयरेंस प्रोजेक्ट एनएफडीसी और पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में चलता रहेगा। फिल्म देश की छवि और पर्यटन बढ़ाने के लिए कारगर माध्यम है। ऐसे में लाल फीताशाही के साईड इफेक्ट उन्हें झेलने नहीं पड़ेंगे। इसके अलावा मीडियाकर्मियों से हुई बातचीत में उन्होंने सेंसर बोर्ड की भूमिका स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि बोर्ड की भूमिका और स्पेसिफाई की जाएगी। उनका काम फिल्मों के कंटेंट के मुताबिक सर्टिफिकेट जारी करना है। सीन में कांट-छांट उनके दायरे में नहीं आता। हमें खबर मिली है कि बोर्ड में अंदस्नी तनाव हैं। उन पर जल्द काबू पाया जाएगा।

Report By : Ajay Brahmatmaj

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk