- स्कार्पियो में घुसी कार, अन्य परिजन भी घायल

-एक अन्य हादसे में एआइसीआइ के तकनीकी अधिकारी की मौत

मथुरा: एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को हुए हादसे में फीरोजाबाद के एसपी अशोक कुमार शर्मा के छोटे भाई की पत्नी की मौत हो गई जबकि अन्य परिजन घायल हो गए। ये हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे मांट थाना क्षेत्र में ही माइल स्टोन 104 के समीप हुआ। आगरा से नोएडा की ओर जा रही ऑल्टो 800 कार यूपी 86 क्यू 2315 अचानक बेकाबू होने पर मीडियम रै¨लग से टकराने के बाद कलाबाजी खाते हुए दूसरे रोड पर जाकर पलट गई। कार में सवार सोनू शर्मा, संजीव ,सरिता और लक्ष्मी शर्मा निवासी गली नवेला सरकूलर रोड हाथरस घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेस वे कर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने लक्ष्मी शर्मा (35) मृत घोषित कर दिया। मृतका फिरोजाबाद में तैनात एसपी अशोक कुमार शर्मा के छोटे भाई संजय शर्मा की पत्नी थीं। हादसे की जानकारी मिलने पर एसपी फिरोजाबाद, एसपी सिटी मुकुल द्विवेद्वी अन्य पुलिस अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए थे। एक अन्य हादसे के तहत, एटा के निधौली कलां क्षेत्र के गांव खोरजी निवासी डॉ। भूपेंद्र उपाध्याय शुक्रवार तड़के यमुना एक्सप्रेस वे से होकर दिल्ली स्थित कॉलोनी इंद्रप्रस्थ 110 त्रिलोक अपार्टमेंट कार से जा रहे थे। एक्सपोर्ट इंस्पेक्शन काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली में तकनीकी पद पर तैनात डॉ। भूपेंद्र उपाध्याय (35) की सेंट्रो कार(यूपी 14 बीडब्लू 5232) तड़के करीब पांच बजे एक्सप्रेस वे माइल स्टोन 100 पर अज्ञात वाहन में पीछे से घुस गई थी। एक्सप्रेस वे के कर्मचारी हादसे में घायल डॉक्टर उपाध्याय को जिला अस्पताल लेकर आए। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।