हद है होम साइंस की परीक्षा में भी कई केंद्रों पर जमकर हुई नकल

नकलचियों के आगे अधिकारियों की नकल रोकने की सभी प्लानिंग फेल

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा में पेपर चाहे आसान विषयों के हों या कठिन नकल होनी ही है। क्योंकि बहुत से परीक्षार्थी ऐसे हैं, जिनका बेड़ा बिना नकल के पार नहीं हो सकता। ये हम नहीं, यूपी बोर्ड परीक्षा में बुधवार को सामान्य विषयों की परीक्षा में भी हुई जमकर नकल खुद ही बयां कर रही है। बुधवार को हाईस्कूल में होम साइंस और इंटरमीडिएट में फ‌र्स्ट पाली में ह्यूमन साइंस फ‌र्स्ट पेपर व एग्रीकल्चर का पेपर था। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में अधिकोशन एलिमेंट का पेपर था। ऐसे विषयों में भी नकल रोकने की सभी प्लानिंग फेल रही।

पकड़े गए 71 नकलची

बुधवार को हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षाओं में सूबे में दोनों पालियों की परीक्षाओं को मिलाकर कुल 71 नकलची पकड़े गए। इसमें हाईस्कूल में कुल 18 नकलची सचल दल की टीमों के हत्थे चढ़े। इसमें 10 बालक व 8 बालिकाएं शामिल रहीं। इंटरमीडिएट की दोनों पालियों में कुल 53 नकलची हत्थे चढ़े। इंटरमीडिएट में 44 बालक व 9 बालिकाएं नकल करते पकड़ी गई। सूबे में 16 मार्च से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाओं में अभी तक कुल 1400 से अधिक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े जा चुके हैं।