ALLAHABAD: पांच दिवसीय दीप पर्व का समापन शुक्रवार को यम द्वितीया और भइया दूज त्योहार के साथ हुआ। भोर से ही स्नान के लिए यमुना तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

नए-नए कपड़े पहनकर शहर के एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक बहनें अपने भाइयों के घर तो भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे। बहनों ने भाइयों को अक्षत व रोरी का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया और उनके दीर्घायु की कामना की। वहीं भाइयों ने भी बहनों को गिफ्ट देकर उनकी सुरक्षा का वादा किया। घरों में भाई और बहन के मिलन पर खुशी का माहौल रहा। भाई और बहन के के बीच अटूट प्रेम को देख बड़े बुजुर्ग भी काफी गद्गद नजर आए। विधि-विधान से पूजन-अर्चन के बाद सभी ने घर में बने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया।