इस बार थरूर ने बताया ऐसा
पूछताछ के दौरान पुलिस ने थरूर से उस अल्प्रास टैबलेट के बारे में पूछा, जिसके ओवरडोज के कारण सुनंदा पुष्कर की मौत बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो पूछताछ के दौरान थरूर ने पुलिस से कहा कि सुनंदा की मौत दवा की वजह से नहीं हुई।

पुलिस ने पूछा ये भी
याद दिला दें कि इससे पहले भी दो बार पुलिस शशि थरूर से पूछताछ कर चुकी है। ये भी याद दिला दें कि सुनंदा की मौत से एक दिन पहले शशि थरूर से उनका झगड़ा हुआ था। उस झगड़े को लेकर भी पुलिस ने थरूर से पूछताछ की। उन्होंने उनसे चोट के निशान के बारे में भी पूछा, जो सुनंदा की मौत के समय उनके शरीर पर मिले थे।

महीने के आखिर में पुलिस दायर कर सकती है चार्जशीट
बताया गया है कि इस महीने के आखिर तक पुलिस इस सुनंदा पुष्कर मामले में चार्जशीट दायर कर सकती है। थरूर के नौकर नारायण सिंह, ड्राइवर बजरंगी और दोस्त संजय धवन समेत 6 लोगों का इस मामले में अब तक लाई डिटेक्टर टेस्ट भी हो चुका है। याद दिला दें कि 17 जनवरी 2014 को सुनंदा का शव दिल्ली के फाइव स्टार होटल के कमरे में मिला था। पुलिस ने सुनंदा की मौत का मामला हत्या की धारा के तहत दर्ज कर लिया था।

एम्स ने दी थी ये रिपोर्ट
वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने इनकी मौत को लेकर अपने रिपोर्ट में कहा था कि सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने वॉशिंगटन की FBI लैब में विसरा सैंपल को भेजकर उसकी जांच करवाई थी। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी पर गौर करें तो उनके सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी। इस बात का खुलासा एम्स से फाइनल रिपोर्ट मिलने के बाद हुआ था। अब वह जहर कौन सा था, अभी तक ये साफ नहीं हो सका है।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk