- कई दस्तावेज खंगाले, कुछ लोगों से की पूछताछ

- जल्द ही अब तक जांच एसआईटी कर सकती है सार्वजनिक

DEHRADUN : रूबी चौधरी प्रकरण में अंतिम दौर की पड़ताल के लिए शनिवार को पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी पहुंची। टीम ने वहां कई दस्तावेजों की पड़ताल की साथ ही कुछ लोगों से भी पूछताछ की। बताया जा रहा है कि जांच में आधा दर्जन बिंदु शेष रह गए थे, उन्हीं की जांच अंतिम दौर में है। डीजीपी बीएस सिद्धू की माने तो यह संकेत मिल रहे कि किसी बड़े अधिकारी को प्रकरण से दूर करने के लिए अकादमी के कुछ लोग एसआईटी से झूठ बोल रहे हैं। डीजीपी ने दावा किया है कि मंडे या ट्यूजडे तक सभी संदेह दूर हो जाएंगे और पुलिस जांच प्रगति रिपोर्ट सार्वजनिक कर देगी।

फ्राइडे को हुई थी बैठक

मामले में रूबी चौधरी पर प्रशासनिक अकादमी में छह महीने तक फर्जी दस्तावेजों बनाकर रहने का आरोप है। इस केस की जांच में जुटी एसआईटी शनिवार को प्रशासनिक अकादमी गई। हालांकि, जांच की अधिकारिक ने कोई जानकारी तो नहीं दी गई, अलबत्ता इतना जरूर पता लगा कि जरूरी दस्तावेज खंगाले गए। बताया जा रहा कि यह एसआईटी की अंतिम दौर की पड़ताल है। एसआईटी इस प्रकरण में रूबी को रिमांड पर ले चुकी है और कई शहरों में जांच पड़ताल कर चुकी है। बताया जा रहा कि, फ्राइडे को पुलिस मुख्यालय में एक गोपनीय बैठक हुई थी। जिसमें शेष बचे बिंदुओं पर चर्चा हुई और मुख्यालय के आदेश पर ही एसआईटी द्वारा फिर से प्रशासनिक अकादमी में जांच की गई। फिलहाल, जांच रूबी पर ही केंद्रित बताई जा रही है। किसी बड़े अधिकारी के विरुद्ध एसआईटी को फिलहाल कोई ठोस साक्ष्य हाथ नहीं लगा है।