-गोरखपुर मेयर पद पर भाजपा का कब्जा बरकरार -सपा के राहुल गुप्ता रहे दूसरे स्थान पर GORAKPUR: यूपी के सबसे चर्चित सीटों में शुमार गोरखपुर के मेयर पद पर भाजपा का कब्जा बरकरार है। भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी सीताराम जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के राहुल गुप्ता को 75,972 वोटों से करारी शिकस्त दी। सुबह से ही लग गइर् थी भीड़ मतगणना स्थल पर समर्थकों की सुबह से भीड़ जुटने लगी थी। जैसे-जैसे रूझान मिलता गया समर्थकों में खुशी और गम का दौर शुरू हो गया। डीडीयूजीयू कैंपस में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। सबसे पहले डाक मतों की गिनती हुई। नौ बजे से ईवीएम की काउंटिंग शुरू हुई। 17 राउंड मतगणना चली। सबसे ज्यादा कामर्स फैकल्टी में टेबल जिला निर्वाचन की तरफ से सबसे ज्यादा टेबल कामर्स फैकेल्टी में लगाए गए थे। 20-20 टेबल लगे थे। एक टेबल पर दो-दो वार्ड की गणना चल रही थी। बैडमिंटन हॉल में 1-20 वार्ड और कन्वेंशन हॉल में 10 वार्ड की गिनती हुई। डीएम राजीव रौतेला और एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने पूरे मतगणना के दौरान सभी स्थलों का जायजा लिया। मतगणना केंद्र से सीधे गोरखनाथ मंदिर गए जायसवाल मेयर पद पर जीत दर्ज कर सीताराम जायसवाल सीधे गोरखनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद वह माधव धाम संघ कार्यालय पहुंचे। फिर गीता वाटिका होते हुए बेनीगंज स्थित बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका अबीर गुलाल से स्वागत किया। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से बातचीत में कहा कि पहली प्राथमिकता नगरवासियों की सेवा करना है। टॉप फोर प्रत्याशी 1- सीताराम जायसवाल (बीजेपी) - 1,46,187 2- राहुल गुप्ता (सपा)- 70,215 3- हरेंद्र यादव (बीएसपी) - 34,354 4- राकेश (कांग्रेस) - 27,113 वर्जन यह जीत आप सबकी है। आपके आशीर्वाद के लिए सभी का तहे दिल से स्वागत। आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार की क्रियाशीलता से महानगर के विकास का मार्ग प्रशस्त करने का हरसंभव कोशिश करूंगा और आपके उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। -सीताराम जायसवाल, नवनिर्वाचित मेयर, गोरखपुर