- साइकिल ट्रैक भी बनेगा, कमिश्नर ने दिया तैयार करने का दिया आदेश

ALLAHABAD: सिटी में साइकिल दौड़ाने वालों के लिए गुड न्यूज है। क्योंकि सीएम के आदेश पर सिटी की तीन इंपार्टेट सड़कें साइकिल ट्रैक बनाने के लिए चिह्नित की गई हैं। जो ब् लेन से म् लेन की जाएंगी। शनिवार को कमिश्नर बीके सिंह ने कैंप ऑफिस में मीटिंग कर प्रस्ताव बनाने का आदेश दिया।

पीडब्ल्यूडी को सौंपी जिम्मेदारी

शनिवार को कमिश्नर कैंप ऑफिस में मीटिंग हुई। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग फैजाबाद-इलाहाबाद के किलोमीटर क्ब्क्.800 से किलोमीटर क्भ्फ्.79भ् यानी जंक्शन से बालसन चौराहा तक के रोड को, बमरौली से चौफटका तक और धोबीघाट से बालसन चौराहा तक ब् लेन रोड को म् लेन रोड बनाने का निर्णय लिया गया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आदेश दिया गया कि वे प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें, ताकि उसे जल्द से जल्द पास कराकर काम शुरू कराया जा सके।

बनेगा साइकिल ट्रैक

जिन तीनों रोड को ब् लेन से म् लेन रोड बनाया जाएगा। वहां साइकिल ट्रैक का निर्माण होगा। साइकिल ट्रैक बनाने का काम इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के जिम्मे होगा। मीटिंग में जिलाधिकारी भवनाथ सिंह, एडीए उपाध्यक्ष अजय सिंह, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हिमांशू मित्तल, अपर आयुक्त वंदना त्रिपाठी मौजूद रहीं।

ये हैं वो सड़कें

जंक्शन से बालसन चौराहा

बमरौली से चौफटका तक

धोबीघाट से बालसन चौराहा तक