इंटिरियर एरिया में बने पोलिंग बूथ के लिए पोलिंग स्टाफ ट्यूजडे को रवाना हुए

इलेक्शन ड्यूटी के लिए विभिन्न डिस्ट्रिक्ट से पुलिसकर्मी भी ट्यूजडे को पुलिस लाइन पहुंचे। इनमें से कुछ जवान अपने-अपने सेंटर की ओर रवाना भी हो गए। अन्य वेडनसडे को रवाना होंगे। इस बार शांतिपूर्वक इलेक्शन के लिए 6000 जवानों को ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। ट्यूजडे को रूरल एसपी शैलेन्द्र कुमार और सिटी एसपी कार्तिक एस भी पुलिस लाइन पहुंचे और जवानों को दिशा-निर्देश दिया।

झारखंड में सेकेंड फेज का चुनाव 17 अप्रैल को होना है और इसके लिए इंटिरियर एरिया में बने पोलिंग बूथ के लिए पोलिंग स्टाफ ट्यूजडे को रवाना हो गए। ट्यूजडे को घाटशिला के विभिन्न बूथों के साथ ही बहरागोड़ा व अन्य Žलॉक के लिए भी पोलिंग स्टाफ रवाना हो गए। उन्हें खाने के सामानों की आपूर्ति कॉन्वेंट स्कूल में बने सेंटर से की गई। बताया गया कि सभी सभी पोलिंग पार्टीज पोलिंग स्टेशन से बने सेंटर में थोड़ा रुक जाएंगे। इसके बाद वोटिंग के दिन अर्ली मार्निंग वहां के लिए रवाना होंगे।

Report by : jamshedpur@inext.co.in