देरी से आइ सभी ट्रेनें, छह गाडि़यां रद

करीब 13 घंटे देरी से चल रही प्रयागराज

ALLAHABAD: मौसम का नरम रुख भी रविवार को ट्रेनों की लेटलतीफी पर लगाम नही लगा सका। कोहरा छट गया लेकिन फिर भी ट्रेनें देरी से आई जिससे यात्रियों का सिरदर्द कम नहीं हुआ। इसके चलते इलाहाबाद से होकर गुजरने वाली छह ट्रेनों को रेलवे ने रद कर दिया। वीआईपी गाड़ी प्रयागराज एक्सप्रेस भी तेरह घंटे लेट चल रही है। जबकि इससे कम समय में वह दिल्ली की दूरी तय करती है। वहीं, धूप निकलने से चार दिन बाद फ्लाइट ने बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

क्या है ट्रेनों का हाल

कोहरे के चलते ट्रेनों की लेटलतीफी के हालात इस कदर खराब हुए कि शनिवार को रात 9:30 बजे इलाहाबाद से नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज सवा दो घंटे देरी से रवाना हुई। कई ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को अपना समय स्टेशन में इंतजार में गुजारना पड़ रहा है। बहुत से लोगों को शादियों में शामिल होना था लेकिन वह समय से नही पहुंच सके। कुछ लोगों ने समय से ट्रेन नही आने से अपने कार्यालयों से अवकाश ले लिया। रविवार को इलाहाबाद जयपुर एक्सप्रेस कैंसिल हो गई। ब्रह्मापुत्र, तूफान, कानपुर इंटरसिटी और मुगलसराय मेमू भी रेलवे प्रशासन ने रद कर दी है।

ये ट्रेनें देरी से आई

प्रयागराज एक्सप्रेस 12:23 घंटे, आनंद विहार बलिया भृगु एक्सप्रेस नौ घंटे, नई दिल्ली गया महाबोधि 21:49 घंटे, हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस 5:30 घंटे, सियालदह अजमेर छह घंटे, अजमेर रांची गरीब रथ आठ, हावड़ा कालका नौ, आनंद विहार गया गरीब रथ 14:39, शिवगंगा एक्सप्रेस 15, नई दिल्ली अलीपुर द्वार 25, तूफान 20:45, मगध 14, नई दिल्ली पुरी 11:54, दिल्ली डिब्रूगढ़ ब्रह्मापुत्र 12:39, नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 20, जयपुर इलाहाबाद 16:29 घंटे देरी से इलाहाबाद स्टेशन पर पहुंची। इसके अलावा कई ट्रेनों का टाइम बढ़ा दिया गया। जबकि हवाई यात्रा करने वालों ने राहत की सांस ली। चार दिन दोपहर तीन बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट ने उड़ान भरी। इसके पहले एयर इंडिया का जहाज दोपहर ढाई बजे बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका था।