दुरुस्त थे सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स, एक्साइटेड थे फस्र्ट टाइम वोटर्स
झारखंड के दूसरे फेज के लिए 17 अप्रैल को छह लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिखा। थर्सडे की इवनिंग छह बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में 65 परसेंट वोटिंग हुई, जो लास्ट पार्लियामेंट्री इलेक्शन के कंपैरिजन में करीब 12 परसेंट ज्यादा है। मार्निंग से ही पोलिंग बूथ पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी।

Model booths में हो रही थी video recording
वोटिंग को लेकर सिक्योरिटी अरेंजमेंट भी दुरुस्त किए गए थे। 100 बूथ को मॉडल बूथ बनाया गया था। यहां पोलिंग की वीडियो रिकार्डिंग की जा रही थी। इस दौरान लगभग सभी बूथों पर जरूरत के हिसाब से रैम्प की भी व्यवस्था की गई थी, ताकि वोटर्स को किसी तरह की प्रॉŽलम फेस नहीं करनी पड़े।

First time voters में दिखा excitement
इस बार फस्र्ट टाइम वोटर्स का एक्साइटमेंट देखने को मिला। ज्यादातर फस्र्ट टाइम यूथ वोटर्स ने वोट डाला तो कई ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने वोटिंग की एज होने के बावजूद पहले वोट नहीं डाला था। ऐसे में इस बार वैसे वोटर्स भी वोट देने के लिए पहुंचे थे। इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी।

नहीं हुई हिंसक वारदात
कई जगह वोटिंग के दौरान थोड़ी अफरा-तफरी की स्थिति भी बनी, लेकिन इसे कंट्रोल कर लिया गया। मानगो में एक बूथ के पास वोटिंग को लेकर कुछ देर तक हंगामा हुआ था। वैसे कुल मिलाकर वोटिंग के दौरान कहीं कोई हिंसक वारदात नहीं हुई और वोटिंग शांतिपूवर्क संपन्न हो गई।

Year Polling percentage

1989    55.78
1991    54.24
1996    59.20
1998    62.4
1999    54.74
2004    56.59
2009    51.12
2011    52.93
2014    65.00

Report by : goutam.ojha@inext.co.in