-पीएम के आगमन से पहले सुरक्षा को लेकर चल रही रेड में सामने आया मामला

-पैसे और सोना के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा दो युवक

-मामला को संदिग्घ होते देख इंकम टैक्स विभाग को सौंपा गया पूरा मामला

PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन से पहले पुलिस की चल रही छापेमारी के दौरान पीरबहोर थाना क्षेत्र के तुलसी होटल के कमरे से म्फ् लाख कैश के साथ ब्00 ग्राम सोना को जब्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक पुलिस अपने इनपुट और शक के आधार पर शहर में विभिन्न जगहों पर चेकिंग और छापेमारी कर रही है। इसी आधार पर यह कार्रवाई भी की गई। पीरबहोर थानाध्यक्ष मो। कैसर ने बताया कि गुप्त सूचना के आघार पर पुलिस की एक टीम अशोक राजपथ स्थित तुलसी होटल में छापेमारी की, उसके बाद यह मामला सामने आया। होटल के कमरा नंबर ब्0फ् का दरवाजा जैसे ही पुलिस ने खुलवाया तो पुलिस को मामला संदिग्घ लगा। उसके बाद कमरे की गहरी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कमरे से म्फ् लाख कैश और ब्00 ग्राम सोना मिला। पूछताछ करने पर दोनों युवक ने बताया कि वह मूलत: कोलकाता का रहने वाला है। बिजनेस के सिलसिले में वह दो दिन पहले पटना आया है। लेकिन कुछ भी स्पष्ट नहीं होने पर पुलिस ने दोनों युवक को पूछताछ के लिए थाने ले आई।

विभाग को सौंपा गया मामला

मामला संदिग्ध देख इनकम टैक्स विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवक से गहन पूछताछ की। युवक की ओर से रुपए और सोना के सोर्स की जानकारी नहीं मिलने पर विभाग ने उसे जब्त कर लिया। पुलिस के मुताबिक मामला संदिग्ध देख इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी इसके बाद विभाग मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की गई। होटल में इस कार्रवाई के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है साथ ही पीएम प्रोग्राम को लेकर पुलिस अलर्ट है।