DEHRADUN: औली और गोरसों को विंटर टूरिस्ट प्लेस के तौर पर डेवलप किया जाएगा। सरकार ने फ्रांस की हेल्प से इस पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कहा गया है कि औली से गोरसों तक रोपवे का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए फ्रांस से आर्थिक सहायता लिया जा सकेगा। गुरुवार को पर्यटन सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत मे कहा।


 

केदारनाथ रोपवे को बनेगी डीपीआर

पर्यटन सचिव ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से औली को अधिक विकसित किया जाएगा। इस कड़ी में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीईग ने औली में अगले वर्ष क्भ् से ख्क् जनवरी तक दो स्कीईग कॉम्पिटीशन पर हामी भरी है। इससे अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर औली को पहचान दिलाने में मदद मिलेगी। औली में स्नो मेकिंग मशीन और स्की लिफ्ट की मरम्मत की जाएगी। इसमें भी फ्रांस की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ रोपवे के लिए नए सिरे से डीपीआर बनाई जाएगी। जबकि यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब तक रोपवे बनाने के लिए पुरानी प्रक्रिया रद की गई है। नए सिरे से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। वहीं पूर्णागिरी के लिए रोपवे पर दो-तीन माह में काम शुरू हो जाएगा। सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे के लिए प्लेटफार्म बनना शुरू हो चुका है।