स्टेनोग्राफर परीक्षा 2016 में रिटेन क्वालीफाई करने वाले 11 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ दी थी परीक्षा अब एक बार फिर 2017 भर्ती परीक्षा में मिलने जा रहा है मौका allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: शार्ट हैंड और कम्प्यूटर टाईपिंग में दक्ष अभ्यर्थियों के लिये नौकरी की शत प्रतिशत गारंटी होती है। इसके लिये स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन का स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जाम नौकरी पाने का अच्छा माध्यम है। बीते कुछ समय में यह देखने में आया है कि इस भर्ती परीक्षा के तहत परीक्षार्थी रिटेन एग्जाम तो क्वालीफाई कर जाते हैं। लेकिन बात जब स्टेनोग्राफी टेस्ट की आती है तो आधे से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा ही छोड़ देते हैं। 7192 अभ्यर्थी हुये थे शामिल स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जाम 2016 स्किल टेस्ट के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। यह टेस्ट बीते 17 अप्रैल से 16 मई के बीच करवाया गया था। परिणाम बीते 10 नवम्बर को घोषित किया गया था। रिटेन टेस्ट में कुल 18,805 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया था। लेकिन जब स्किल टेस्ट की बारी आई तो केवल 7192 अभ्यर्थी ही शामिल हुये। 11,693 अभ्यर्थियों के शामिल नहीं होने से अधिकारी भी चौंक गए थे। शार्ट हैंड व टाईपिंग में हो दक्ष स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जाम 2017 रिटेन एग्जाम का परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया गया है और अब केवल स्किल टेस्ट बाकी है। इसके बाद अभ्यर्थियों को फाइनल सेलेक्शन दे दिया जायेगा। इस बावत एसएससी सेंट्रल रीजन के डायरेक्टर राहुल सचान से बात की गई तो उन्होंने स्किल टेस्ट छोड़ने के कारणों को गिनाते हुये कहा कि स्टेनोग्राफी टेस्ट के दो चरण होते हैं। इसमें पहले अभ्यर्थी को शार्ट हैंड में डिक्टेशन लिखना होता है और इसी लिखे हुये डिक्टेशन को कम्प्यूटर पर टाईप करना होता है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी फार्म डाल देते हैं और रिटेन एग्जाम भी क्वालीफाई कर जाते हैं। लेकिन स्किल टेस्ट की दक्षता न होने के कारण उन्हें इससे वंचित होना पड़ता है। उन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों के लिये कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। स्किल टेस्ट में सफलता के लिये केवल अच्छी प्रैक्टिस ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि अभी इसकी डेट तो डिक्लेयर नहीं है। लेकिन अनुमान है कि यह टेस्ट 15 जनवरी के बाद होने की संभावना है। परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य - एसएससी ने ग्रेड सी में 8469 एवं ग्रेड डी में 15,004 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। - आयोग ने 11 सितम्बर से 14 सितम्बर के बीच करवाई थी परीक्षा। - ऑल इंडिया लेवल पर हुई परीक्षा में कुल 2,24,618 परीक्षार्थी हुये थे शामिल। ऐसे होगा स्किल टेस्ट - क्वालीफाइंग नेचर का होगा स्किल टेस्ट यानि कि इसके मा‌र्क्स नहीं जोड़े जाते हैं। - इसमें एग्जाम रूम में सीडी पर डिक्टेशन को प्ले कर दिया जायेगा। - शार्ट हैंड में डिक्टेशन लिखने के लिये 10 मिनट का समय दिया जायेगा। - डिक्टेशन हिन्दी व इंग्लिश में लिखा जा सकता है। - ग्रेड सी के अभ्यर्थियों के लिये 100 वर्ड प्रति मिनट स्पीड है निर्धारित - वहीं ग्रेड डी के अभ्यर्थियों के लिये 80 वर्ड प्रति मिनट की स्पीड है निर्धारित। - वहीं खुद के लिखे हुये डिक्टेशन को कम्प्यूटर पर भी करना होगा टाईप। - ग्रेड सी के अभ्यर्थियों को इंग्लिश में टाईप के लिये मिलेगा 40 मिनट व हिन्दी में टाईप के लिये मिलेगा 55 मिनट का समय। - ग्रेड डी के अभ्यर्थियों को इंग्लिश में टाईप के लिये मिलेगा 50 मिनट व हिन्दी में टाईप के लिये मिलेगा 65 मिनट का समय। परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है। स्किल टेस्ट में सफलता के लिये केवल अच्छी प्रैक्टिस ही महत्वपूर्ण है। अभी टेस्ट की डेट तो डिक्लेयर नहीं है। लेकिन अनुमान है कि यह टेस्ट 15 जनवरी के बाद होने की संभावना है। राहुल सचान, डायरेक्टर एसएससी सेंट्रल रीजन