स्पेन के वैज्ञानिकों ने सुलझाई गुत्थी
खबरों की मानें, तो स्पेन के एक वैज्ञानिक दल ने 4,30,000 साल पुरानी इंसानी खोपड़ी का पता लगाने में सफलता पाई है. इस प्रयास के बाद ये वैज्ञानिक दुनिया के सबसे पहले मर्डर के रहस्य को आसानी से सुलझा सकते हैं. वैसे इस तरह के पुराने अवशेष कई राज तो खोलते ही हैं, साथ ही पुरानी कार्यशैली को भी सुलझाने के काम आते हैं.

खोपड़ी पर हैं कई घाव
रिसर्चरों के मुताबिक, जो खोपडी उनको मिली है उसमें कई घातक घाव के निशान भी पाए गए हैं. जोकि पुरातात्िवक रिकॉर्ड में दर्ज पहले की अंत्येष्टि प्रथाओं के बारे में भी सबूत मिलता है. इस अनुसंधान में एक इंटरनेशनल टीम ने सहभागिता के साथ कार्य किय है. जिसमें बर्घिंमटन यूनिवर्सिटी के मानव विज्ञानी रॉल्फ क्वॉम और अन्य कई लोग शामिल थे. बताते चलें यह अनुसंधान उत्तरी स्पेन के पुरातात्िवक स्थल सीमा द लोस हुएसोस में हुआ.

28 लोगों के अवशेष मिले
वैज्ञानिकों के दल ने एक भूमिगत गुफा में खोदाई की थी, जहां उनको कम से कम 28 लोगों के अवशेष मिले हैं और ये सभी 4,30,000 साल पुराने बताए जा रहे हैं. वैसे जहां पर यह अवशेष मिले हैं, वहां जाने का रास्ता काफी कठिन है, यह एक 13 मीटर का गहरा खड़ा गढ्ढा है. ऐसे में वैज्ञानिकों के लिए यह रहस्य बना हुआ है कि, इस जगह तक मानव शवो को किस तरह लाया गया होगा. रॉल्फ क्वॉम ने बताया कि, यह अच्छा सबूत है और इससे उस समय के व्यवहार के बारे में काफी कुछ पता चल सकता है. यह रिसर्च पीएलओएस वन जर्नल में प्रकाशित की गई.

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk