स्काईप हुआ अपडेट
सोशल मीडिया वेबसाइट स्काईप ने अपने एंड्रायड एप में अपडेशन दिया है। जिसमें कुछ नए फीचर्स भी एड किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्काईप यूजर्स लॉग-इन को और आसान बना रहा है। यानी कि एक बार साइन इन करने के बाद अगर आपने लॉग-आउट कर दिया है, तो फिर दोबारा लॉग-इन करने पर आपको आईडी और पासवर्ड नहीं लिखना पड़ेगा। जैसे ही यूजर दोबारा साइन-इन करता है स्काईप उसकी आईडी और पासवर्ड को रीड कर लेगा और साइट ओपन कर देगा।

सिर्फ एक टैप से चलेगा काम

कंपनी ने एक तीर जैसा साइन दिया है, जिस पर टैप करते ही यूजर सीधे साइट पर पहुंच जाएगा। हालांकि कुछ लोगों को इस फीचर से प्राइवेसी का खतरा लग रहा है। लेकिन कंपनी ने इसका सॉल्यूशन भी निकाला है। यूजर्स चाहें तो इसमें पासवर्ड डाल सकते हैं। फिलहाल यह सभी एंड्रायड डिवाइसेस पर रोल आउट दिया गया है। इसका नया एप वर्जन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। गौरतलब है कि कंपनी ने यह फीचर्स सबसे पहले अप्रैल में Mac के लिए उतारा था।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk