टीम में चयन के लिए यौन शोषण

श्रीलंकन महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपने चयनकर्ताओं के ऊपर काफी संज्ञीन आरोप लगाए हैं. दरअसल महिला खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें श्रीलंका की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित होने के लिए यौन शोषण से होकर गुजरना पड़ता है. इसके साथ ही खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें चयनकर्ताओं से लेकर टीम मैनेजमेंट के अधिकारियों के साथ भी रात गुजारने के लिए मजबूर किया जाता है. गौरतलब है कि उन्होंने कहा कि ऐसा नही करने पर उन्हें टीम में जगह मिलना मुश्किल हो जाता है.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दिया जांच का आदेश

महिला खिलाड़ियों द्वारा इतने गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड तुरंत हरकत में आ गया है. बोर्ड ने इस इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है जिसमें पूर्व श्रीलंकन क्रिकेट कप्तान सनथ जयसूर्या, निशांता रणतुंगा और हिरांता परेरा शामिल हैं. इसके साथ ही बोर्ड ने कहा कि उन्हें अब तक कोई आधिकारिक शिकायत नही मिली है लेकिन खबरों के आधार पर जांच का आदेश पारित किया गया है.

क्रिकेट के लिए है नई बात

टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं पर यौन शोषण के आरोप नए हैं. हालांकि इस तरह के आरोप फिल्मी दुनिया और कॉरपोरेट दुनिया में लगते आए हैं. खासतौर पर फिल्मी दुनिया में ब्रेक लेने के लिए कई बार महिला और पुरुष कलाकारों को यौन शोषण से होकर गुजरना पड़ता है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk