RANCHI:झारखंड गौ रक्षा मंच की ओर से शनिवार को राज्यभर में गौ हत्या कानून लागू करने और बूचड़खानों को बंद कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान रातू रोड, पहाड़ी मंदिर, इन्द्रपुरी, चुटिया, हिनू चौक, डंगराटोली, रांची कॉलेज, अल्बर्ट एक्का चौक पर लोगों ने बढ़-चढ़कर अभियान में हिस्सा लिया। इसके बाद अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार से रामनवमी से पहले राजधानी में चल रहे बूचड़खानों को बंद कराने की मांग की गई। ऐसा नहीं करने पर गौ रक्षा मंच अपने स्तर से अभियान चलाएगा। मौके पर निशांत यादव, सुजीत सिंह, नमन भरतीया, रविशंकर रॉय, उजाला केसरी, चन्दन सिंह, तापस पाल समेत काफी संख्या में कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

रामनवमी में मांस व शराब न बेचने की अपील

हिंदू जागरण मंच टाटीसिलवे की ओर से धर्म बड़ा या धंधा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। महावीर मंडल टाटीसिलवे के उपाध्यक्ष अनूप सिंह ने व्यापारियों से रामनवमी के दिन मांस और शराब की दुकानें बंद रखने की अपील की। वहीं, मंडल के संस्थापक सह पूर्व अध्यक्ष सुमित कुमार महतो व बाबा भीष्म नारायण ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। सुमित कुमार ने कहा कि हमारे टाटीसिलवे चौक में जो हिन्दू सालों भर मुर्गा बेचते हैं, वे नवरात्र आते ही पूजन सामग्री और झंडा बेचना शुरू कर देते हैं। इसलिए मंच के माध्यम से इसे बंद कराया जाना चाहिए। मौके पर वीरेंद्र ओझा, ऋषिकेश कुमार, इन्द्रेव सिंह, विकास पांडेय, रामसेवक लाल, नरेंद्र प्रसाद समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।