- यूपी रोडवेज का स्मार्ट कार्ड यात्रियों को नहीं करा रहा स्मार्ट परचेजिंग

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : अगर आपके पास यूपी रोडवेज का स्मार्ट कार्ड है और आप दीवाली पर उससे परचेजिंग करना चाहते हैं तो भूल जाइए। क्योंकि यूपी रोडवेज यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का वादा भूल गई। आलम यह है कि स्मार्ट कार्ड केवल यात्रा कार्ड तक ही सिमट कर रह गया है। वहीं स्मार्ट कार्ड का वितरण करने वाली ट्राइमैक्स कंपनी मैनेजर इस सुविधा का लाभ मिलने में दो महीने का वक्त बता रहे हैं।

अभी तक नहीं मिल रहा स्मार्ट कार्ड का लाभ

आईसीआईसीआई बैंक और यूपीएसआरटीसी के सहयोग से स्मार्ट कार्ड जारी किया गया है। इस कार्ड से यात्री जहां आसानी से सफर कर सकेंगे, वहीं किसी भी दुकान से खरीदारी भी कर सकते हैं। लेकिन इस सुविधा का लाभ अभी यात्रियों को नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण स्मार्ट कार्ड रखने वाली यात्री अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।

स्मार्ट कार्ड की विशेषताएं

- यूपीएसआरटीसी की बसों पर आसानी से यात्रा की जा सकती है।

- कैशलेस शॉपिंग के लिए सभी रीटेल दुकानों, मॉल और वेबसाइ्टस पर परचेजिंग कर सकते हैं।

- न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की कोई शर्त नहीं, बैलेंस रहने तक शॉपिंग की जा सकती है।

- शॉपिंग कार्ड के फायदे पाने के लिए बैंक एकाउंट खोलने की कोई जरूरत नहीं है।

- आपके शॉपिंग कार्ड के लिए कस्टमर वेब पोर्टल भी है।

- शॉपिंग कार्ड के जरिए किए जाने वाले प्रत्येक लेन-देन के लिए मुफ्त एसएमएस अलर्ट और कस्टमर केयर द्वारा सहायता की जाएगी।

स्मार्ट कार्ड से परचेजिंग की सुविधा जल्द ही प्रोवाइड कराई जाएगी। इसके लिए ट्राइमैक्स कंपनी के अधिकारियों से बात की जाएगी।

सुग्रीव कुमार राय, आरएम गोरखपुर रीजन