- 5 मेन स्ट्रेटजी प्वॉइंट्स समेत सॉलिड वेस्ट प्लांट, जरी जरदोजी हुआ सॉलिड

- 18 को लखनऊ में होगा प्रजेंटेशन, 21 को वर्कशॉप और 24 को होगा सबमिट

<

- भ् मेन स्ट्रेटजी प्वॉइंट्स समेत सॉलिड वेस्ट प्लांट, जरी जरदोजी हुआ सॉलिड

- क्8 को लखनऊ में होगा प्रजेंटेशन, ख्क् को वर्कशॉप और ख्ब् को होगा सबमिट

BAREILLY:

BAREILLY:

तीन बार स्मार्ट सिटी की रेस से बाहर हुए बरेली को फोर्थ राउंड में सेलेक्ट होने की आस है। इस बार मेयर चुनाव में भी प्रत्याशियों ने इसे बड़ा मुद्दा माना है। फ्राइडे को प्रपोजल स्टेट लेवल कमेटी के समक्ष प्रजेंटेशन से पहले नगर आयुक्त ने प्रपोजल पर चर्चा की। जिसमें सॉलिड वेस्ट प्लांट और जरी जरदोजी को शामिल किया है। प्रपोजल क्8 नवंबर को स्टेट लेवल कमेटी फिर ख्क् को अर्बन डेवलपमेंट के प्रमुख सचिव के समक्ष प्रजेंट होगा। यहां से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ख्ब् नवंबर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को फाइनली सबमिट हो जाएगा।

प्रपोजल में पांच का पंच

शिल्पकार

जरी जरदोजी, बांस व फर्नीचर, मांझा, सुरमा उद्योग, स्किल डेवलपमेंट, एक्सपो मार्ट, वेंडिंग जोन, हैंडीक्राफ्ट की ऑनलाइन सेलिंग

सुशासित

ई-गवर्नेस, फ्री वाई फाई, ई पाठशाला, सेंट्रलाइज्ड मेडिकल डाटा बेस, स्मार्ट हेल्थ कार्ड से ट्रीटमेंट, सेंट्रल कमांड और कंट्रोल सेंटर

संचालित

ट्रांसपोर्टेशन, सीएनजी से गो ग्रीन, फुटपाथ, स्मार्ट पार्किंग, ई-रिक्शा चार्जिग प्वॉइंट, नो पाकिर्1ंग जाेन

सुखद

ग्रीन एरिया, लेक, वेडिंग जोन, सेलिब्रेशन एरिया, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्सेज, एफिसिएंट सर्विस डिलीवरी, ख्ब् घंटे बिजली पानी, स्काडा बेस्ड ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन, अंडर ग्राउंड वायरिंग, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट रिसायकलिंग, बायो डायजेस्टर सीवेज ट्रीटमेंट, स्मार्ट पब्लिक व कम्युनिटी टॉयलेट्स, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

सुरक्षित

आईपी बेस्ड सीसीटीवी, जेब्रा क्रॉसिंग, वूमेंस सेफ्टी, एलईडी लाइट, ट्रामा और काउंसलिंग सेंटर

भ् मेन स्ट्रेटजी के तहत शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की प्लानिंग है। फोर्थ राउंड में बरेली का स्मार्ट सिटी में चयन की संभावना है।

राजेश कुमार श्रीवास्तव, नगर आयुक्त